Home ऑटो Kawasaki Ninja 650 vs Honda CBR 650R: किस बाइक में मिलते हैं...

Kawasaki Ninja 650 vs Honda CBR 650R: किस बाइक में मिलते हैं ज्यादा स्मार्ट स्पेसिफिकेशन्स, एक क्लिक में जानें बड़ा अंतर

0
Kawasaki Ninja 650 vs Honda CBR 650R
Kawasaki Ninja 650 vs Honda CBR 650R

Kawasaki Ninja 650 vs Honda CBR 650R: जापान की मशहूर मोटरसाइकिल कंपनी कावासाकी ने अपनी धांसू बाइक को मार्केट में उतार दिया है। कावासाकी निंजा 650 (Kawasaki Ninja 650) ने इसके साथ ही इंडियन मार्केट में बड़ा धमाका कर दिया है। इस बाइक को बेहद ही स्टाइलिश डिजाइन दिया गया है। इस बाइक की सीधी टक्कर होंडा कंपनी की (Honda CBR 650R) बाइक से हो सकती है। ऐसे में जानें इन दोनों में क्या अंतर है।

Kawasaki Ninja 650

कावासाकी ने निंजा 650 बाइक में एडवांस ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया है। शार्पर नई स्टाइलिंग के साथ विंडशील्ड को पहले से बेहतर किया गया है। इसमें टीएफटी कलर इंस्ट्रूमेंटेशन और एलईडी हैडलाइट्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी दी गई है। बाइक में 1410mm का व्हीलबेस दिया गया है। कंपनी ने इसमें 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। बाइक का कर्ब वजन 196kg है। बाइक के रियर में एडजेस्टेबल प्रीलोड सस्पेंशन मिलता है। बाइक के फ्रंट में ड्यूल सेमी फ्लोटिंग ब्रेक और रियर में सिंगल पेटल डिस्क ब्रेक मिलता है। इस बाइक की एक्सशोरुम कीमत 7.16 लाख रुपये है।

फीचर्सKawasaki Ninja 650
इंजन649cc
ताकत67.3 bhp 
टॉर्क64 Nm
गियरबॉक्स6 स्पीड

Honda CBR 650R

होंडा कंपनी की इस बाइक में एलईडी लाइटिंग के साथ एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, ट्विन पोड हैडलाइट्स, फुल फियरिंग डिजाइन, मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट स्टाइल सीट, ड्यूल चैनल एबीएस के साथ ईएसएस फीचर भी मिलता है। बाइक के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में रोटर ब्रेक दिया गया है। इस बाइक के फ्रंट में बिग पिस्टन सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। 210kg कर्ब वजन के साथ आने वाली इस बाइक में 15 लीटर से अधिक का फ्यूल टैंक दिया गया है। आपको बता दें कि इसमें बीएस-6 कंप्लाएंट दिया गया है। बाइक में 23km की माइलेज का दावा किया जाता है। इस बाइक की एक्सशोरुम कीमत 9,35 लाख रुपये है।

फीचर्सHonda CBR 650R
इंजन648.72cc
ताकत215bhp
टॉर्क300nm
गियरबॉक्स6 स्पीड

इस आर्टिकल में सिर्फ जानकारी देने के लिए बताया गया है। किसी भी बाइक को खरीदने से पहले अच्छे एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version