Kawasaki Z900: साल के आखिर में कई सारे वाहन मेकर अपने पुराने स्टॉक को बेचने की पुरजोर कोशिश करते हैं। इसी कड़ी में चर्चित बाइक कंपनी कावासाकी का भी नाम शामिल है। Kawasaki Z900 बाइक एक सुपरनेक्ड परफॉर्मेंस के साथ आती है। इस बाइक पर बेहद ही कमाल का ऑफर मिल रहा है। अगर आप सुपरबाइक चलाने का शौक रखते हैं तो इस खबर से आपका फायदा हो सकता है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत को घटा दिया है। ऐसे में आप इस असली दाम से कम में अपने घर लेकर जा सकते हैं।
Kawasaki Z900 बाइक पर दमदार ऑफर
Kawasaki Z900 बाइक को 40000 रुपये सस्ता बेचा जा रहा है। भारत में कावासाकी जेड900 बाइक की कीमत (Kawasaki Z900 Price in India) 9.40 लाख रुपये एक्सशोरुम है। मगर कंपनी इस पर तगड़ा ऑफर दे रही है। ऐसे में इसका दाम 9 लाख रुपये एक्सशोरुम रह जाता है। इस तरह से आप इस बाइक को 40000 रुपये सस्ता खरीद सकते हैं। यहां पर आपको बता दें कि इस बाइक पर मिल रहा यह ऑफर 31 दिसंबर 2024 तक ही वैध रहेगा। साथ ही अगर मोटरसाइकिल का स्टॉक पहले ही समाप्त हो जाता है तो भी डील का लाभ नहीं मिलेगा।
Kawasaki Z900 की खूबियां
कावासाकी जेड900 (Kawasaki Z900) मोटरसाइकिल की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें काफी खासियत देखने को मिलती हैं। इस बाइक का राइडिंग अनुभव काफी बढ़िया है। बाइक में एग्रेसिव स्टाइलिंग के साथ शानदार फ्यूल टैंक डिजाइन दिया गया है। बाइक में एलईडी हैडलाइट, डिजिटल इंस्टूमेंट कंसोल, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर और ड्यूल चैनल एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है।
फीचर्स | Kawasaki Z900 |
इंजन | 948सीसी |
पावर | 123BHP |
टॉर्क | 98NM |
टॉप स्पीड | 195 |
ट्रांसमिशन | 6 स्पीड मैन्युअल |
माइलेज | 17 किलोमीटर |
मोटरसाइकिल में 948सीसी के इंजन के साथ लगभग 17 किलोमीटर की माइलेज आती है। यह इंजन 123BHP की ताकत और 98NM का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन मिलता है। वहीं, बाइक की टॉप स्पीड 195 किलोमीटर है।
Kawasaki Z900 बाइक खरीदें या नहीं?
अगर आप नए साल से पहले किसी दमदार सुपर बाइक को लेने की सोच रहे हैं तो इस डील पर विचार कर सकते हैं। कावासाकी जेड900 मोटरसाइकिल में थ्री लेवल ट्रैक्शन फीचर के साथ 40 हजार की अच्छी बचत हो सकती है। इस बात का ध्यान रहें कि यह ऑफर अलग-अलग शहरों में भिन्न-भिन्न हो सकता है। ऐसे में बाइक खरीदने से पहले ऑफर की सही जांच जरूर करें।
डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।