Home ऑटो Luxury Car Kia Carens 2023 कार को देख मारुति की बढ़ी टेंशन!...

Luxury Car Kia Carens 2023 कार को देख मारुति की बढ़ी टेंशन! दमदार इंजन और शानदार फीचर्स के साथ मचाएगी भौकाल

0
Kia Carens 2023
Kia Carens 2023

Kia Carens 2023: साउथ कोरियन वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors ने अपने Kia Carens मॉडल में नए वेरिएंट (O) को जोड़ा है। Kia Carens 2023 एक लग्जरी वेरिएंट है। किआ कैरेंस के लगजरी (O) वेरिएंट को कैरेंस के दो सबसे टॉप वेरिएंट्स “लग्जरी और लग्जरी प्लस” के बीच में रखा गया है। इस Kia Carens कार में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें ग्राहकों को 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। आइए जानते हैं इस नई-नवेली कार Kia Carens 2023 Luxury (O) वेरिएंट के बारे में। यह कार का मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा से हो सकता है।

ये भी पढ़ें: TVS Raider या Honda SP 125 बाइक खरीदने में हो रहे है कंफ्यूज, तो यहां देखें चंद सेकेंड में बड़ी कंपैरिजन

दमदार इंजन के साथ बाजारों में मचाएगी धमाल

Kia Carens 2023 के नए लग्जरी (O) वेरिएंट में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। इसका पेट्रोल इंजन 160 bhp की पॉवर देता है और 253 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इस कार का डीजल इंजन 115 bhp की पॉवर देता है और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों इंजनों को RDE Norms और E20 Fuel के लिए अपडेट किया गया है। इसमें 6 स्पीड iMT इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (6 forward gears and 1 reverse gear), डीजल में 6 स्पीड टॉर्क कंवर्टर ऑटोमेटिक और 7 स्पीड DCT (Dual Clutch Transmission) ऑटोमेटिक (टर्बो पेट्रोल) का ऑप्शन मिलता है।

Model Kia Carens
Engine 1.5 Liter Turbo Petrol Engine and 1.5 Liter Diesel Engine
Max Power 160 bhp and 115 bhp
Max Torque 253 Nm and 250 Nm
Specialty of Engine RDE Norms and E20 Fuel

 क्या हैं Kia Carens 2023 के फीचर्स

अगर इसके फीचर्स की बात की जाए तो बता दें कि इसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा रहा है। इसमें आपको क्रूज कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, एयर प्यूरीफायर, सीटबैक टेबल रो, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललैंप्स, टेलेस्कॉपिक स्टीयरिंग व्हील, अंडर सीट ट्रे जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं। इसके अलावा ग्राहकों को 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री एंड गो, एलईडी हैडलैंप्स और फॉग लैंप्स जैसे फीचर्स भी दिए जा रहे हैं।

क्या हैं सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी के तौर पर इस कार में ABS System (Anti-Lock Braking System), 6 एयरबैग, हिल स्टार्ट और डिसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, रियर पार्किंग सेंसर, ब्रेक असिस्ट सिस्टम जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

क्या है कीमत 

बता दें Kia Carens 2023 के नए लग्जरी (O) वेरिएंट की एवरेज एक्सशोरूम कीमत 17.70 लाख रुपए रखी गई है।

ये भी पढ़ें: IPL देखने वालों की Jio के धमाकेदार रिचार्ज ने करा दी मौज, VI और Airtel ने भी खोल दिए सस्ते में ज्यादा डाटा के द्वार

Exit mobile version