Kia Carnival 4rt Gen: आप कर रहे हैं किआ कार्निवल फोर्थ जेनरेशन का इंतजार तो इसको लेकर मीडिया में कुछ रिपोर्ट्स जारी की गई हैं। इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन इंडिया में अभी लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन यह गाड़ी मार्केट में जल्दी नजर आ सकती है। किआ कार्निवल फेस्लिफ्ट को पहले कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इस कार में LED डेटाइम रनिंग लाइट्स यानी DRLs के साथ कई तरह के नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। यह कार थोड़े बदले हुए डिजाइन के साथ मार्केट में नजर आएगी। तो आइए देखिए कि इस आने वाली अपकमिंग कार में क्या खासियतें होंगी।
ये भी पढ़ें: इन 5 खासियतों से दुश्मनों पर भारी पड़ रही नई Honda Shine 100 बाइक, देख Splendor Plus की बढ़ रही टेंशन!
Kia Carnival Facelift का डिजाइन
किआ कार्निवल फोर्थ जेनरेशन को ऑटो एक्सपो 2023 में KA4 MPV के रूप में पेश किया गया था और उम्मीद है कि आने वाली इस गाड़ी का डिजाइन EV9 SUV की तरह भी हो सकता है। इस कार का बोनट ज्यादा लेआउट कट्स और क्रीज वाले डिजाइन का होगा। इस कार के टेल लैंप का डिजाइन भी सेल्टोस फेसलिफ्ट जैसा देखा जा सकता है। खबरों के मुताबिक ये भी कहा जा रहा है कि किआ कार्निवल फेसलिफ्ट आने वाली जनवरी 2024 ग्लोबली डेब्यू कर सकती है।
Kia Carnival Facelift में ये हो सकती हैं संभावित खासियतें
मीडिया में जारी खबरों के मुताबिक किआ कार्निवल फेसलिफ्ट को हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। जिसमें 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ में एक इलेक्ट्रिक मोटर को भी जोड़ा जाएगा। फिलहाल कार्निवल फेसलिफ्ट के पावरट्रेन और स्पेसिफिकेशन को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई भी बयान नहीं दिया है। बता दें कि मौजूदा समय में कार्निवल दो इंजन ऑप्शन के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। जिसमें 2.2 लीटर का डीजल और 3.5 लीटर का पेट्रोल इंजन शामिल हैं। इन दोनों ही इंजन में 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स सो जोड़ा गया है।
ये भी पढ़ें: कार चलाते हुए नहीं देखनी यमराज की शक्ल, तो Maruti, Hyundai और Renault की ये कारें खरीदने से पहले हो जाएं सावधान!