Kia EV9 Electric Car: किया ईवी 9 इलेक्ट्रिक कार काफी समय से सुर्खियों में है। आज इस आर्टिकल में हम इस कार के संभावित फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स आदि के बारे में बताने जा रहे हैं। इस कार को आज लॉन्च किया जाना है। लॉन्च से पहले ही इस कार की इमेज लीक हो गई है। इस फोटो में Kia EV9 Electric Car का इंटीरियर और एक्सटीरियर लुक साफ देखा जा सकता है। तस्वीरों से साफ पता चलता है कि यह कार कॉन्सेप्ट वर्जन जैसा ही है जिसे साल 2023 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था।
जानें कैसी है एक्सटीरियर डिजाइन
अगर इस कार की डिजाइन की बात करें तो बता दें कि इस कार की कुछ फोटोज सामने आई हैं जिनमें कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर को साफ देखा जा सकती है। इस कार को eGMP प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। कंपनी ने अब तक दो कारों को इसी प्लेटफॉर्म पर बनाया है। पहला ईवी 6 और दूसरी ईवी 9 है। इसके फ्रंट फेस में LED हेडलाइट देखने को मिल रही है जो कॉन्सेप्ट वर्जन जैसा ही है। इसके साइड मिरर को ट्रेडिशनल लुक दिया गया है। इसकी टेल लाइट पहले से थोड़ी लंबी है। किया ईवी 9 के टॉप वेरिएंट में 21 इंच के अलॉय व्हील्स और लोअर ट्रिम में 19 या 20 इंच के अलॉय व्हील्स मिल सकते हैं।
ये भी पढ़ें: GOOGLE की SMARTWATCH ने SAMSUNG को धूल चटाते हुए छिन ली बादशाहत! जानें यूजर्स को घड़ी में क्या आ रहा पसंद?
जानें कैसी है इंटीरियर डिजाइन
पहली बार ईवी 9 का इंटीरियर लुक रिवील हुआ है। जिसमें देखा जा सकते है कि इस कार में तीन रो दी गई हैं। यह कार 6 और 7 सीटर में उपलब्ध कराई जा सकती है। सीटों के बीच में दो कपहोल्डर के साथ ही ईर्मरेस्ट भी दिया जा सकता है। इसमें वायरलेस चार्जर भी देखने को मिल सकता है। इतना ही नहीं इसमें स्टोरेज बिन और स्टीयरिंग व्हील माउंटेड कंट्रोल भी देखने को मिल सकता है। किया ईवी9 में डैशबोर्ड डिजाइन को बड़ी सी टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ लाया जा सकता है।
क्या हैं संभावित फीचर्स और संभावित रेंज
इस कार को ऑटोमोड ऑटोनोमस ड्राइविंग सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें एडवांस टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है। इसमें 77.4 kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है। अगर इसकी राइडिंग रेंज की बात करें तो बता दें कि कयास लगाए जा रहे हैं कि यह कार सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।
ये भी पढ़ें: ‘कोई नहीं है टक्कर में’…लगातार 16 टेस्ट सीरीज जीतकर TEAM INDIA ने बनाया रिकॉर्ड