Home ऑटो जल्द लोगों के घरों की मेहमान बनेगी Kia EV9, फ्यूचरस्टिक इंटीरियर के...

जल्द लोगों के घरों की मेहमान बनेगी Kia EV9, फ्यूचरस्टिक इंटीरियर के साथ मिल सकती है 540KM की धांसू रेंज

0
Kia EV9
Kia EV9

Kia EV9: देश में इलेकट्रिक कारों का जादू लोगों के सिर पर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। ऐसे में साउथ कोरिया की फेमस कार कंपनी किआ मोटर्स अपने नए-नए मॉडलों के जरिए अपने पोर्टफोलियों में विस्तार कर रही है। वहीं, इलेक्ट्रिक सेगमेंट में किआ मोटर्स किआ ईवी6 के बाद अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है। यही वजह है कि किआ अपनी नई ईवी9 (Kia EV9) को इंडिया में लाने की तैयारी कर रही है।

Kia EV9 को लेकर कंपनी का दावा

इसी बीच किआ मोटर्स ने दावा किया है कि उसने जून 2023 के दौरान 1337 यूनिट्स की बिक्री की है। इसमें से 3 यूनिट को दूसरे देश में बेचा गया है, जबकि बाकी की सारी कारों को साउथ कोरिया की घरेलू मार्केट में बिक्री हुई है। कंपनी के आंकड़ों के मुताबिक, किआ ईवी9 को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस कार की जल्द ही ग्लोबल लेवल पर डिलीवरी शुरू की जाएगी। आपको बता दें कि कंपनी ने इस कार को कई मार्केट में लॉन्च कर दिया है। हालांकि, इंडिया में इस इलेक्ट्रिक कार को कब लॉन्च किया जाएगा, इसको लेकर फिलहाल कयास ही लगाएं जा रहे हैं।

Kia EV9 इंडिया में कब आएगी

दावा किया जा रहा है कि किआ ईवी9 को साल 2024 के अंत तक या फिर 2025 की शुरुआत में इंडियन मार्केट में लॉन्च कर सकती है। इस ईवी कार में काफी शानदार फीचर्स दिए जा सकते हैं। एक बार जानिए इस कार में क्या खूबियां दी जा सकती है।

Kia EV9 के संभावित फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक कार को E-GMP प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसमें वर्टिकल एलईडी हैडलैंप्स, एलईडी टेललाइट्स, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, बड़ी ग्रिल और स्टाइलिश फ्रेशिया दिया जा सकता है। इसमें फ्यूचरस्टिक इंटीरियर दिया जाएगा। इसमें नया डिजाइन डैशबोर्ड और 4 स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिल सकता है। इसके साथ ही बड़ा इंफोटेनेमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्टूमेंट कलस्टर दिया जा सकता है।

फीचर्सKia EV9
बैटरी76.1kwh -99.8kwh
रेंज540km
ताकत 380bhp

Kia EV9 का अनुमानित पावरट्रेन

इसमें 76.1kwh और 99.8kwh की दो बैटरी पैक दी जा सकती है। 99.8kwh बैटरी सिंगल चार्ज पर 540km की रेंज देगी। ये 380bhp की ताकत देगी और इसमें डबल मोटर दी जाएगी। इस कार की एक्सशोरूम कीमत 90 लाख रुपये हो सकती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version