Kia Seltos Facelift: किआ मोटर्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी सेल्टॉस फेसलिफ्ट (Kia Seltos Facelift) को लॉन्च कर दिया है। देश में इस गाड़ी का काफी इंतजार किया जा रहा था। ऐसे में किआ ने इस दमदार कार में शानदार फीचर्स दिए हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट के 3 वेरिएंट लॉन्च किए हैं। इसमें टेक लाइन, जीटी लाइन और एक्स लाइन वेरिएंट 10 कलर्स स्कीम के साथ उतारे गए हैं। किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट के सभी वेरिएंट की जानकारी दे रहे हैं। जानिए क्या है इनकी सारी डिटेल।
टेक लाइन वेरिएंट
किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट के टेक लाइन वेरिएंट में हेलोजेन प्रोजेक्टर दिया गया है। इसमें हैडलैंप्स, फेब्रिक सीट्स, शार्क फिन एंटीना, रियर रुम लैंप, स्टील व्हील्स, सिल्वर डैशबोर्ड गार्निश, सिल्वर पेटेंड डोर हैंडल्स, फुल डिजिटल कलस्टर, रियर एसी वेंट्स, हैडलैंप एस्कोर्ट फंक्शन, फ्रंट और रियर मड गार्ड और प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स दिए गए हैं। ड्यूल पैनॉरमिक सनरुफ भी दिया गया है। इस वेरिएंट की एक्सशोरुम कीमत 10.90 लाख से लेकर 19.20 लाख रुपये है।
जीटी लाइन वेरिएंट
इस वेरिएंट में क्रिस्टल कट ग्लॉसी ब्लैक अलॉय व्हील्स, ड्यूल स्पोर्ट्स एग्जॉस्ट, ग्लॉसी ब्लैक रुफ रैक और 360 डिग्री कैमरा दिया गया है। इस कार में सेफ्टी के लिए एडीएएस लेवल-2, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, रेन सेंसर वाइपर्स, हाई बीम अस्सिट, लेन कीप असिस्ट और स्मार्ट क्रूंज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस वेरिएंट की एक्सशोरुम कीमत 15.20 लाख से लेकर 19.80 लाख रुपये है।
एक्स लाइन वेरिएंट
किआ की इस कार में मैट रैडिएटर ग्राफिक्स, ग्रिल के साथ ग्लॉसी ब्लैक सनराउंड, ऑल ब्लैक इंटीरियर, मैट ग्राफिक्स डोर हैडल्स, ग्लॉसी ब्लैक फ्रंट, रियर स्किड प्लेट्स, 8 इंच का हैडअप डिस्प्ले दिया गया है। इस कार में सेफ्टी के लिए फ्रंट ड्यूल एयर बैग्स, वीएसएम, ईएससी, हिल असिस्ट कंट्रोल, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, रियर पार्किंग सेंसर और एबीएस जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसकी एक्सशोरूम कीमत 20 लाख रुपये है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।