Kia Seltos Facelift: Kia ने अपनी मिड साइज एसयूवी Seltos Facelift को अमेरिका में लॉन्च कर दिया है। इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं और जल्द ही कंपनी इस कार की लॉन्चिंग भारत सहित कई कई अन्य देशों में भी कर सकती है। कंपनी ने यह कार पांच वैरिएंट में लॉन्च की है जिसमें LX, EX, S, X-line और SX हैं और इसका LX बेस वैरिएंट और SX टॉप वैरिएंट है। तो जानिए कि क्या फीचर्स को इस कार में जोड़ा गया है।
ये भी पढ़ें: Tata Punch और Maruti Brezza के लिए क्या आफत बनेंगे Citroen C3 Shine के ये फीचर्स, इन खासियतों से है मालामाल
Kia Seltos Facelift का पावरट्रेन
नई Kia Seltos Facelift में दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है, जिसमें पहला 2 लीटर का 4-सिलेंडर इंजन आता है जो 146 hp की मैक्सिम पावर और 179 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरे इंजन की बात करें तो इसमें 1.6 लीटर का टर्बाचार्ज्ड 4-सिलेंडर इंजन का ऑप्शन मौजूद है और यह इंजन 195hp की अधिकतम पावर के साथ में 264.4Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है।
Car | Kia Seltos Facelift |
---|---|
Engine | 2 Liter & 1.6 Liter |
Power | 146hp & 195hp |
Torque | 179Nm & 264.4Nm |
Transmission | 6-Speed Automatic |
Features | Vertical out ice cube LED lights, new grille, new 18 inch alloy wheels, sleek headlights, 10.25 inch dual panoramic display, |
Kia Seltos Facelift में ये किए गए बदलाव
Kia Seltos Facelift में कंपनी ने वर्टिकल आउट आइस क्यूब LED लाइट्स, नई ग्रिल, नए 18 इंच अलॉय व्हील्स, स्लीक हेडलाइट्स के साथ में 10.25 इंच का ड्यूल पैनोरमिक डिस्प्ले को शामिल किया गया है। ये कार 13 कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। वहीं मौजूदा Kia Seltos फेसलिफ्ट में किआ कनेक्ट टैलीमैटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स, वायरलेस चार्जिंग, ADAS, सनरूफ और ऑफ रोडिंग के लिए AWD जैसे कई सारे फीचर्स मिलते हैं।
Kia Seltos Facelift कीमत
Kia Seltos Facelift की कीमत की बात करें तो यह अमेरिका में शुरूआती 24390 डॉलर यानी लगभग 20 लाख भारतीय रुपये की कीमत पर लॉन्च की गई है जो कि इसके टॉप वैरिएंट को 24.59 लाख रुपये में पेश किया गया है। भारतीय बाजार में Kia Seltos की टक्कर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, फॉक्सवैगन टाइगन एमजी एस्टर और स्कोडा कुशॉक जैसी कारों से होता है।
ये भी पढ़ें: ऐसे ही नहीं किंग कहा जा रहा Honda Forza 350 स्कूटर! पावरफुल इंजन और दमदार माइलेज से लाएगा सुनामी