Sunday, December 22, 2024
HomeऑटोKia Seltos vs Kia Carens: अपनों की सेफ्टी के लिए कौन सी...

Kia Seltos vs Kia Carens: अपनों की सेफ्टी के लिए कौन सी कार है सबसे ज्यादा सुरक्षित? यहां जानें अंतर

Date:

Related stories

Kia Seltos vs Kia Carens: दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी Kia की गाड़ियां सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में खूब बिकती हैं। Kia की गाड़ियों में किफायती कीमत और अच्छे फीचर्स जैसी तमाम खूबियां हैं, जिसकी वजह से ग्राहक इनकी तरफ खींचे चले आते हैं। आज हम आपको किआ की भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली Kia Seltos और Kia Carens कारों के फीचर्स और अंतरों के बारे में बताने जा रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, Kia Seltos एक 5 सीटर कार है, वहीं Kia Carens एक 7 सीटर कार है। इन दोनों में से कोई भी गाड़ी खरीदने से पहले ये जरुर जान लें ये आपके परिवार के लिए कितनी सुरक्षित हैं?

Kia Seltos की कीमत और सुरक्षा रेटिंग

Kia Seltos की एक्स शोरुम कीमत 10.90 लाख रुपए से लेकर 20.35 लाख तक है। सड़क सुरक्षा में इस 5 सीटर कार को 5 में से 3 Star (Global NCAP) सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।

Kia Carens की कीमत और सुरक्षा रेटिंग

Kia Carens 12.15 लाख से लेकर 22.57 लाख तक की एक्स शोरुम कीमत में आती है। ये एक 7 सीटर कार है। सुरक्षा में इस गाड़ी को 5 में से 3 Star (Global NCAP) सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।

Global NCAP टेस्ट में दोनों गाड़ियों को मिली इतनी रेटिंग

Kia Seltos और Kia Carens दोनों ही गाड़ियां बजट में आती हैं। लेकिन सुरक्षा के मामले में दोनों को 5 में से 3 Star (Global NCAP) सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है। आपको बता दें, Global NCAP की फुल फॉर्म न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम है। ये एक इंटरनेशनल ग्रुप है। ये ग्रुप कार क्रैश टेस्ट के जरिए बताता है कि, रोड एक्सीडेंट में कौन सी गाड़ी सुरक्षित है और कौन सी नहीं। Global NCAP सबसे सेफ गाड़ी को 5 की रेटिंग देता।

Kia Seltos vs Kia Carens के फीचर्स में अंतर

फीचरKia CarensKia Seltos
इंजन1482 cc, 1493 ccऔर 1497 cc का इंजन दिया गया है।1482 cc, 1493 cc , 1497 cc का इंजन दिया गया है।
फ्यूल वेरियंटPetrol और Diesel फ्यूल वेरियंट में आती है।Petrol और Diesel फ्यूल वेरियंट में आती है।
ट्रांसमिशनManual, Clutchless Manual (IMT) और Automatic जैसे ट्रांसमिशन मिलते है।Manual, Clutchless Manual (IMT) और Automatic जैसे ट्रांसमिशन मिलते है।
सेफ्टी रेटिंग3 Star (Global NCAP) सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।3 Star (Global NCAP) सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।
माइलेजपेट्रोल पर 16.3 kmpl का माइलेज और डीजल पर 17.5 kmpl का माइलेज देती है।17 से लेकर 20.7 kmpl तक का माइलेज देती है।
स्पीड174 kmph की स्पीड देती है।167 kmph की टॉप स्पीड देती है।

बूट स्पेस216 का बूट स्पेस मिलता है।433 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
सीट7 सीटर कार है।5 सीटर कार है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories