Home ऑटो Maruti Suzuki Grand से किस मामले में पीछे रह गई Kia Seltos,...

Maruti Suzuki Grand से किस मामले में पीछे रह गई Kia Seltos, खरीदने से पहले अंतरों को जानें

Kia Seltos vs Maruti Suzuki Grand Vitara: इन दोनों में से कोई भी कार खरीदने का प्लान है तो अंतरों को जान लें।,

0
Kia Seltos vs Maruti Suzuki Grand Vitara
Kia Seltos vs Maruti Suzuki Grand Vitara

Kia Seltos vs Maruti Suzuki Grand Vitara :अगर आप किसी नई 5 सीटर कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन, कंफ्यूज हैं कि, ऐसी कौन सी गाड़ी लें जो कि, आपको कम कीमत में भी मिल जाए और ईधन भी कम खाए। आज हम आपके इसी कंफ्यूजन को दूर करने के लिए Kia Seltos और Maruti Suzuki Grand Vitara के अंतरों के बारे में बताने जा रहे हैं। ये दोनों ही गाड़ियां लगभग एक ही जैसी कीमत में आने वाली अलग-अलग कंपनियों की कारें हैं, लेकिन फिर भी इनके फीचर्स में फर्क है। आज हम आपको इन दोनों गाड़ियों के अंतरों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Kia Seltos की कीमत और फीचर्स

Kia Seltos कार 10.90 लाख रुपए से लेकर 20.35 लाख तक की एक्स शोरुम कीमत में आती है। इस कार में 1482 cc और 1497 cc का इंजन मिलता है। ये कार 253 Nm – 250 Nm टॉर्क और 113.42 – 157.81 bhp की पावर के साथ आती है।ये गाड़ी 17 से लेकर 20.7 kmpl का माइलेज दे सकती है। Global Ncap क्रैश टेस्ट में इस कार को 5 में से 3 एडल्ट सेफ्टी रेटिंग मिली हुई हैं। वहीं, 2 स्टार बच्चों की सुरक्षा रेटिंग मिली हुई है।

Maruti Grand Vitara की कीमत और इंजन

मारुति की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली Maruti Grand Vitara कार 10.99 लाख रुपए से लेकर 20.09 लाख तक की एक्स शोरुम कीमत में आती है। इस गाड़ी में 1462 cc और 1490 cc का इंजन मिलता है। ये 20.58 से लेकर 27.97 kmpl का माइलेज देती है। BNCAP टेस्ट में इस 5 स्टार कार को सेफ्टी रेटिंग मिलने की खबर है।

Kia Seltos vs Maruti Suzuki Grand Vitara के फीचर्स में अंतर

फीचर Kia SeltosMaruti Suzuki Grand Vitara
इंजन 1482 cc और 1497 cc का इंजन मिलता है। 1462 cc और 1490 cc का इंजन मिलता है।
पावर/टॉर्क253 Nm – 250 Nm टॉर्क और 113.42 – 157.81 bhp की पावर के साथ आती है।6000rpm पर 103PS की पावर और 4400rpm पर 137Nm का टॉर्क देती है।
माइलेज17 से लेकर 20.7 kmpl का माइलेज दे सकती है।20.58 से लेकर 27.97 kmpl का माइलेज दे सकती है।
सेफ्टी रेटिंगGlobal Ncap क्रैश टेस्ट में इस कार को 5 में से 3 एडल्ट सेफ्टी और 2 स्टार बच्चों की सुरक्षा के लिए मिले हुए हैं। BNCAP टेस्ट में 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।
टॉप स्पीड167 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है।135 kmph की टॉप स्पीड मिलती है।
बूट स्पेस433 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।773 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

किस गाड़ी में मिल रहा अच्छा माइलेज?

Kia Seltos और Maruti Suzuki Grand Vitara इन दोनों गाड़ियों में बहुत ही मामूली सा फर्क है। लेकिन माइलेज में Seltos से ज्यादा अच्छी Vitara है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version