Kia Sonet Facelift: भारतीय कार बाजार में कई कंपनियां अपने मशहूर मॉडलों को अपडेट करके उतारने की तैयारियां कर रही हैं। इसी कड़ी में कई नाम शामिल हैं। मगर हम इस खबर में साउथ कोरिया की दिग्गज कार कंपनी किआ मोटर्स की अपकमिंग कार की बात कर रहे हैं। किआ सोनेट एक शानदार कार है और अब कंपनी इसके फेसलिफ्ट (Kia Sonet Facelift) वर्जन को लाने की तैयारी कर रही है। इसके लॉन्च से पहले इस एसयूवी को कई बार स्पॉट किया गया है। इस कार की एक ताजा जानकारी सामने आई है। जानें क्या है इसकी संभावित खूबियां।
Kia Sonet Facelift की खास जानकारी
कई खबरों में दावा किया जा रहा है कि किआ की अपकमिंग एसयूवी साल 2024 के पहले हाफ में इंडिया में लॉन्च हो सकती है। 4 मीटर सब कॉम्पैक्ट एसयूवी में कई धमाकेदार फीचर्स मिल सकते हैं। दावा ये भी किया जा रहा है कि कंपनी सोनेट फेसलिफ्ट में सेगमेंट बेस्ट फीचर्स दे सकती है। ये कार मल्टी पावरट्रेन फंक्शन के साथ आ सकती है।
Kia Sonet Facelift के संभावित फीचर्स
इस कार में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एन्हांस्ड ड्राइवर सिस्टम, नया ADAS सूइट दिया गया है। गाड़ी का एक्सटीरियर और इंटीरियर काफी आकर्षक रहने वाला है। इसमें एल शेप एलईडी हैडलैंप के साथ एलईडी टेललैंप मिल सकता है। कार में 16 इंच के अल़ॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं।
Kia Sonet Facelift का अनुमानित इंजन
बताया जा रहा है कि इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर का डीजल इंजन और 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इस कार की कीमत 8 से 15 लाख रुपये एक्सशोरूम हो सकती है। हालांकि, इसकी कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।