Monday, November 18, 2024
HomeऑटोKia Sonet Facelift के 25 सेफ्टी फीचर्स क्या सबसे सस्ती ADAS वाली...

Kia Sonet Facelift के 25 सेफ्टी फीचर्स क्या सबसे सस्ती ADAS वाली Hyundai Venue पर पड़ेंगे भारी? देखें कंपरेजिन

Date:

Related stories

Kia Sonet Facelift vs Hyundai Venue: इन दिनों दक्षिण कोरिया की कंपनी किआ की Kia Sonet Facelift कार मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। 14 दिसंबर 2023 को इस कार को पेश किया गया था। जैसे ही ये कार पेश हुई हर कोई इसके Facelift की तारीफ करने लगा। कपंनी ने इसकी बुकिंग 20 दिसंबर से शुरु कर दी है। फिलहाल इस गाड़ी की कीमत को कंपनी ने नहीं बताया है। इसकी कीमत जनवरी 2024 मेंं पता चल सकती है।

Kia Sonet Facelift का मुकाबला

Kia Sonet Facelift के आते ही इसकी तुलना मार्केट में पहले से ही मौजूद टॉप क्लास गाड़ियां Mahindra XUV300, Maruti Suzuki Brezza, Renault Kiger, Tata Nexon और Hyundai Venue जैसी गाड़ियों से हो रही है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि, क्या वाकई ये SUV इन गाड़ियों को टक्कर देती है तो इनके अंतर जान लें। Hyundai Venue को इसी साल पेश किया गया था। इस गाड़ी में सबसे बड़ी खासियत एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलना है। ये कार 7.89 लाख से लेकर 13.2 तक की कीमत में आने वाली ADAS से लैस सबसे सस्ती SUV बन गई है। आज हम आपको Kia Sonet Facelift और Hyundai Venue के अंतरों के बारे में बताने जा रहे हैं। ये दोनो गाड़ियां सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में गिनी जा रही हैं।

Kia Sonet Facelift और Hyundai Venue के फीचर्स

फीचरKia Sonet FaceliftHyundai Venue
कीमतदाम का खुलासा नहीं हुआ है। ये कार 8 से लेकर 15 लाख तक की कीमत के आस-पास आ सकती है।7.89 लाख से लेकर 13.2 तक की कीमत में आती है।
गियरबॉक्स6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलते हैं।
इंजनG1.2-litre petrol,G1.0-litre T-Gdi petrol qJ 1.5-litre CRDi VGT diesel इंजन दिया गया है।1.2 liter petrol engine, 1.0 liter 3 cylinder turbo petrol engine और 1.5 liter turbo diesel इंजन मिलता है।
ADASADAS दिया गया है।ADAS दिया गया है।
वेरियंटHTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+, GTX+ और X-line जैसे 7 वेरियंट में उपलब्ध है।E, S, S+, S(O), SX और SX (O) जैसे 6 वेरियंट में उपलब्ध है।
बूट स्पेस 205mm ग्राउंड क्लीयरेंस और 392 लीटर बूट स्पेस मिलता है।195 mm के ग्राउंड क्लीयरेंस और 305 लीटर के बूट स्पेस मिलता है।
सेफ्टी फीचर्स6 Airbags (Standard), 360 Degree Camera, Electronic Stability Control और 10 ADAS जैसे 25 सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।6 Airbags, VSM, ESC , Hill Assist Control , ADAS दिए गए हैं।
इंटीरियर10.25-inch infotainment display , 10.25-inch digital instrument cluster, Ventilated front seats, wireless phone charging, in-built air purifier, 70 connected features, wireless Apple CarPlay, Android Auto, rear sun shades और sunroof जैसी खासियत मिल रही है।8-inch touchscreen system, digital instrument cluster, 60 connected car features, Alexa, Google voice assistant support, sunroof, reclining rear seat, air purifier, dual USB-C slot, Wireless Phone Charger, Paddle Shifter, Four Way Electrically Adjustable Driver Seat जैसी अन्य खासियत दी गई हैं।

Kia Sonet Facelift और Hyundai Venue के इन शानदार फीचर्स को जानने के बाद आप इनके अंतर भी समझ गए होंगे। फिलहाल Kia Sonet Facelift की कीमत का खुलासा अभी कंपनी ने नहीं किया है। ऐसे में Hyundai Venue को किआ कितनी टक्कर दे पाती है ये तो आने वाला समय ही बताएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories