Home ऑटो kia Sonet Facelift के इतने सारे वेरियंट्स, जानें आपके लिए कौन सा...

kia Sonet Facelift के इतने सारे वेरियंट्स, जानें आपके लिए कौन सा है बेहतर? बुकिंग हुई शुरु

Kia Sonet Facelift को भारत में 14 दिसंबर को पेश किया गया था। जिसे 20 दिसंबर से बुक कर सकते हैं। इस कार में कई सारे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

0
kia Sonet Facelift
kia Sonet Facelift

kia sonet facelift: दक्षिण कोरिया की बड़ी ऑटो कंपनी में शुमार Kia का जादू हर तरफ है। यही वजह है कि, साल 2020 में लॉन्च हुई kia Sonet का अब कंपनी ने Facelift वर्जन निकाला है। इसे कुछ दिन पहले ही भारत में पेश किया गया है। kia Sonet Facelift का लुक बेहद शानदार है। इसका मुकाबला Hyundai, TATA और Maruti जैसी कंपनियों की टॉप गाड़ियों से है।

kia Sonet Facelift के सेफ्टी फीचर्स

इस कार की खासियत की बात करें तो इसमें 15 के आस-पास सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इस कार में Electronic Stability Control (ESC), Vehicle Stability Management (VSM), Hill-Start Assist Control (HAC),Front dual airbags,Front seat side airba, Side curtain airbags,Anti-lock Brake System (ABS) , Brake-force assist system (BAS), Rear parking sensor, Emergency Stop Signal (ESS) , Highline Tire Pressure Monitor, Speed Sensing Auto Door Lock, Impact Sensing Auto Door Unlock, 3-point seatbelts , Seat Belt Reminder जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। ADAS लेवल के 10 फीचर्स और 15 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। कुल मिलाकर इसमें 25 ऐसे शानदार सेफ्टी फीचर्स हैं जो कि, आपकी जान बचाने में मदद करेंगें।

kia Sonet Facelift की बुकिंग

इतना ही नहीं इस कार की बुकिंग भी 20 दिसंबर से शुरु हो चुकी है। इसके लिए आप किआ के आधिकारिक ऐप पर जाकर बुक कर सकते हैं। इसके साथ ही वेबसाइट पर भी जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। इस कार की अभी तक कीमत सामने नहीं आ सकी है। खबरों की मानें तो कंपनी इसकी जानकारी 2024 में देगी।

kia Sonet Facelift वेरियंट

kia Sonet Facelift 7 वेरियंट में उपलब्ध है। इनके नाम HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+, GTX+, और X-Line है। स्टैंडेर्स मॉडम में कई हाईटेक फीचर नहीं मिल रहे हैं। जैसे कि, HTE वेरियंट में LED हेडलाइट्स नहीं दी गई है। इसके साथ HTE के व्हील बेस बाकि वेरियंट से छोटे दिए गए हैं। बेस वेरियंट में वेंटिलेट सीट्स नहीं दी गई है। इसके इनफोटेनमेंट की स्क्रीन भी अन्य वेरियंट से छोटी दी गई है। टॉप वेरियंट की तरफ अगर जाएं तो इसके इंटीरियर में बेस मॉडल से काफी बदलाव हुए हैं। ये ड्यूल टोन इंटीरियर के साथ आती है। kia Sonet Facelift के टॉप वेरियंट्स GTX+, और X-Line हैं। इस गाड़ी खूबी ADAS तकनीक है। जो कि, X-Line में मिलेगी।

kia Sonet Facelift के फीचर्स

फीचरkia Sonet Facelift
इंजन3 इंजन के साथ ये 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन, 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का टर्बो डीजल इंजन मिल रहा है।
गियरबॉक्स5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिए गए हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version