Kia Syros: सब 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में किआ मोटर्स की नई गाड़ी Kia Syros इन दिनों इंटरनेट पर छाई हुई है। कंपनी ने बीते दो दिन पहले ही इस एसयूवी को वैश्विक तौर पर प्रीमियम किया है। साउथ कोरियन कार कंपनी ने इस गाड़ी को Kia Sonet और Kia Seltos के बीच में रखा है। नई एसयूवी में एक नई बल्कि कई सारे प्रीमियम फीचर्स को जोड़ा गया है। मगर इसके विकल्प के तौर पर क्या कोई कार इससे ऊपर आती है। आइए आगे खबर में जानते हैं इसकी पूरी कहानी।
Kia Syros का विकल्प है Skoda Kylaq?
किआ की नई एसयूवी से मुकाबले में Skoda Kylaq का नाम सबसे पहले आता है। स्कोडा की इस कार में दमदार पावरट्रेन देखने को मिलता है। इसके 17 इंच के बड़े अलॉय व्हील्स इसकी एक खूबी है। इसकी रियर सीट फोल्ड करने के बाद 1265 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसकी एक्सशोरुम कीमत 7.89 से 14.40 लाख रुपये तक है।
Maruti Grand Vitara हो सकती है Kia Syros का ऑप्शन
कार बाजार में मारुति सुजुकी एक बड़ा नाम है। किआ की इस नई 4 मीटर एसयूवी से टक्कर लेने की लिस्ट में Maruti Grand Vitara का नाम भी शामिल है। मारुति सुजुकी की यह कार अपनी शानदार राइडिंग के लिए लोकप्रिय है। इसमें मॉर्डन डिजाइन के साथ मजबूत रोड स्थिति मिलती है। इसकी बाहरी क्षमता और चलने के दौरान वाइब्रेश काफी बेहतर है। इस गाड़ी की एक्सशोरुम कीमत 10.99 से 20.09 लाख रुपये है।
Hyundai Creta हो सकती है विकल्प?
हुंडई कंपनी की लोकप्रिय एसयूवी भी किआ की नई कार का विकल्प बन सकती है। Hyundai Creta में एक से बढ़कर एक कमाल के फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसका केबिन काफी आरामदायक और लुभावना है। साथ ही इसका बाहरी लुक और इंजन भी काफी दमदार और अपीलिंग है। इसके अलावा यह गाड़ी एसयूवी बिक्री में कई बार शीर्ष स्थान पर रह चुकी है। इसकी कीमत 11.00 से 20.30 लाख रुपये एक्सशोरुम है।
Kia Sonet बन सकती है का विकल्प
किआ मोटर्स की Kia Sonet भारतीय कार बाजार की मशहूर कारों में शामिल है। ऐसे में यह गाड़ी किआ की नई एसयूवी का विकल्प बन सकती है। इस कार की सबसे बड़ी खूबी है इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ मैन्युअल गियरबॉक्स आता है। इसमें सेफ्टी के लिए लेवल 1 एडीएएस तकनीक मिलती है। इसका दाम 7.99 से 15.77 लाख रुपये एक्सशोरुम है।
Mahindra XUV 3XO दे सकती है टक्कर
देसी कार कंपनी महिंद्रा की Mahindra XUV 3XO गाड़ी किआ की इस एसयूवी का बेहतर ऑप्शन बन सकती है। इसमें लेवल 2 एडीएएस फीचर मिलता है और साथ ही सभी इंजन के विकल्पों में ऑटोमैटिक का ऑप्शन दिया गया है। इसके सभी वेरिएंट्स में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्श दिए गए हैं। इसका दाम 7.79 से 15.49 लाख रुपये एक्सशोरुम है।
Kia Syros SUV के दमदार फीचर्स
दक्षिण कोरियाई कार मेकर ने Kia Syros में ढेर सारी गजब की खूबियां दी हैं। कार में ऑटो हेलोजीन हैडलाइट्स, 15 इंच के स्टील व्हील के साथ कवर्स, शार्क फिन एंटीना मिलता है। वहीं, कार के इंटीरियर में 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट और केबिन में ड्यूल टोन थीम दी गई है। गाड़ी में मैन्युअल एसी के साथ रियर वेंट्स, 12.3 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आता है। एसयूवी में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, टीपीएमएस, रियर व्यू कैमरा, ईएससी जैसे फीचर्स मिलते हैं। कंपनी इस एसयूवी की कीमतों को अघले साल जारी कर सकती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।