Kia Syros: सिर्फ 5 सालों के अंदर ही किआ मोटर्स ने इंडियन कार बाजार में अपना खास दबदबा बना लिया है। किआ सेल्टोस और सोनेट की सफलता के बाद कंपनी ने अपनी नई एसयूवी Kia Syros से पर्दा उठा दिया है। किआ ने ग्लोबल प्रीमियम के दौरान नई एसयूवी को आधिकारिक तौर पर अनवील कर दिया है। साउथ कोरियाई कार मेकर ने एसयूवी के बाहरी लुक के साथ इंटीरियर को भी खास रखा है। वहीं, इसमें सेफ्टी के लिए भी कई सारे फीचर्स दिए गए हैं।
Kia Syros SUV की इंजन स्पेसिफिकेशन्स
फॉर मीटर एसयूवी सेगमेंट में किआ की यह कार एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। कार निर्माता ने इसमें 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है। यह 120bhp की ताकत और 170nm का टॉर्क देगा। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल के साथ 7 स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन भी मिलता है। इसके साथ 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी दिया गया है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल और टॉर्क कन्वर्टर आता है। आइए नीचे जानते हैं इसकी 10 खासियतों की पूरी जानकारी।
Kia Syros में बोल्ड फ्रंट डिजाइन
किआ ने नई एसयूवी में फ्रंट साइड पर काफी बोल्ड डिजाइन दिया है। इसमें एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हैडलैंप, एल शेप में एलईडी टेललैंप लाइट्स, होलिजन लैंप और रिवर्स लाइट्स भी दी गई है।
Kia Syros में अच्छा हैडरुम स्पेस
किआ की नई 4 मीटर कार में रुफ लाइन को थोड़ा ऊंचा रखा गया है। कंपनी के इस कदम से लोगों को गाड़ी में पहले से बेहतर हैडरुम मिलेगा। अगर किसी की हाइट लंबी है तो अब उसे इस कार में कोई परेशानी नहीं होगी।
किआ की नई कार में स्मार्ट क्रूज कंट्रोल
नई एसयूवी में स्मार्ट क्रूज कंट्रोल फीचर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह स्टैंडर्ड क्रूज कंट्रोल फीचर से काफी बेहतर है। इस खासियत की मदद से कार के इंजन को ज्यादा अच्छे तरीके से नियंत्रित किया जा सकेगा।
Harmon Kardon Music System बनाएगा दीवाना?
साउथ कोरिया की कार कंपनी ने इस गाड़ी में हरमन कार्डन म्यूजिक सिस्टम दिया है। इस ऑडियो सिस्टम में क्लेरी फाई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इस वजह से म्यूजिक सुनने के दौरान लोगों को बेहतर अनुभव मिलेगा।
ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले
4 मीटर एसयूवी में डैशबोर्ड पर ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले दी गई है। कार में 10.25 इंच की यूनिट के साथ शानदार लुक मिलता है। यह दूर से देखने पर काफी आकर्षक नजर आती है।
स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग्स
न्यू अनवील हुई एसयूवी में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग्स ही दिए गए हैं। इन एयरबैग्स को किआ सोनेट से बेहतर तरीके से सेट किया गया है। इस वजह से यह लोगों की सुरक्षा में अहम साबित होंगे।
Kia Syros में 360 डिग्री कैमरा
किआ की लेटेस्ट गाड़ी में 360 डिग्री कैमरा फीचर दिया गया है। इस सुविधा की वजह से लोग आसानी से अपनी कार के आसपास का नजारा देख सकेंगे। भारी ट्रैफिक और कम जगह वाली पार्किंग पर यह फीचर काफी काम आएगा।
Kia Syros में पावर्ड और रिक्लाइलिंग सीट्स
नई कार की सीट्स को किआ ने काफी यूनिक बनाने का प्रयास किया है। एसयूवी की ड्राइवर सीट्स को पावर्ड सीट्स के साथ पेश किया है। इसमें ड्राइवर 4 तरीके से इलेक्ट्रिकली सीट को एडजेस्ट कर सकता है। वहीं, पीछे की सीट्स रिक्लाइलिंग फीचर के साथ दी गई हैं। इससे पीछे के लोगों को भी बेहतर आराम मिलेगा।
ADAS लेवल 2 की सुविधा
चार मीटर की इस एसयूवी में सेफ्टी के लिए ADAS लेवल-2 फीचर दिया गया है। एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम कार चलाने में ड्राइवर की काफी सहायता करेगा। इसमें लेन कीप असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम और ड्राइवर अलर्ट सिस्टम की सुविधा मिलती है।
पैडल शिफ्टर्स का मिलेगा फायदा
किआ की नई कार में पैडल शिफ्टर्स की सुविधा दी गई है। इस फीचर की मदद से ड्राइवर स्टीयरिंग व्हील पर लगे बटन के जरिए ही गियर में बदलाव कर सकता है। ऐसे में गाड़ी चलाने वाले को काफी आसानी रहती है।
Kia Syros की कीमत और बुकिंग डिटेल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस एसयूवी की बुकिंग 3 जनवरी 2025 से शुरू होगी। वहीं, इसकी डिलीवरी फरवरी 2025 से स्टार्ट की जाएगी। उधर, कंपनी इसकी कीमतों की जानकारी जनवरी 2025 में साझा कर सकती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।