Home ऑटो Kia Syros vs Hyundai Creta: क्या किआ की अपकमिंग SUV हुंडई क्रेटा...

Kia Syros vs Hyundai Creta: क्या किआ की अपकमिंग SUV हुंडई क्रेटा से कर पाएगी मुकाबला? यहां पढ़ें दोनों में फर्क

Kia Syros vs Hyundai Creta: एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा का काफी नाम है। ऐसे में जानिए क्या किआ मोटर्स की आने वाली कार सिरोस क्रेटा से मुकाबला कर पाएगी।

0
Kia Syros vs Hyundai Creta
Kia Syros vs Hyundai Creta

Kia Syros vs Hyundai Creta: दुनिया की फेमस कार कंपनी किआ मोटर्स जल्द ही इंडियन कार बाजार में तहलका मचा सकती है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि किआ ने हाल ही में अपनी नई कार का टीजर जारी किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किआ सिरोस (Kia Syros) को आधिकारिक तौर पर दिखाया गया है। हालांकि, कंपनी ने अपकमिंग गाड़ी की पूरी जानकारी नहीं दी है। मगर यह पता चल रहा है कि यह मिड साइज एसयूवी हो सकती है। किआ सिरोस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा (Kia Syros vs Hyundai Creta) से हो सकता है। ऐसे में नीचे जानिए दोनों एसयूवी में क्या बड़ा फर्क है।

किआ सिरोस की संभावित खासियत (Kia Syros vs Hyundai Creta)

किआ सिरोस (Kia Syros SUV) एसयूवी में काफी शानदार लुक देखने को मिल सकता है। गाड़ी में एलईडी प्रोजेक्टर लाइट, डबल एल शेप एलईडी डीआरएलएस के साथ नया डिजाइन दिया जा सकता है। कार को टाइगर नाइज ग्रिल के साथ बॉक्सी डिजाइन में ला जा सकता है। कार में फ्लैट रुफ लाइन और शार्प बॉडी क्रिसिस मिल सकते हैं। वहीं, गाड़ी में एल शेप एलईडी टेललैंप और अलॉय व्हील मिलने की संभावना है। इसके साथ ऑटोमैटिक क्लाईमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और कई अन्य एडवांस फीचर्स दिए जा सकते हैं। उधर, कार के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का एनए पेट्रोल इंजन और एक लीटर का टर्बो पेट्रोल आ सकता है। कार में 5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन दिया जा सकता है। इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं है। यह संभावित जानकारी है, इसकी आधिकारिक डिटेल इसके लॉन्च के बाद ही सामने आएगी।

हुंडई क्रेटा की स्पेसिफिकेशन (Kia Syros vs Hyundai Creta)

इंडियन कार बाजार में हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) का काफी नाम है। कंपनी ने कार को काफी नए लुक के साथ मार्केट में उतारा था। इसमें एलईडी हैडलैंप, एलईडी टैललैप और एलईडी डीआरएल मिलते हैं। कार में 17 इंच के डॉयमंड कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। कंपनी ने कार के केबिन में काफी प्रीमियम फीचर्स दिए थे। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है। एसयूवी में एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार, एबियंट लाइटिंग और स्पीकर्स के साथ टाइप सी पोर्ट मिलते हैं। वहीं, सेफ्टी के लिए एडीएस सुइट दिया गया है। गाड़ी में 1493 cc का इंजन दिया गया है। यह 113bhp की ताकत और 250 nm का टॉर्क मिलता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इसकी कीमत 11 से 20.30 लाख रुपये एक्सशोरूम मुंबई है।

मेन स्पेक्सकिआ सिरोस हुंडई क्रेटा
इंजन1.2 लीटर पेट्रोल1.4 लीटर
पावर-टॉर्क133bhp-250nm113bhp-250nm
ट्रांसमिशन5 स्पीड मैन्युअल-ऑटोमैटिक 5 स्पीड मैन्युअल-ऑटोमैटिक

किआ सिरोस और हुंडई क्रेटा में से कौन बेहतर?

अगर किआ सिरोस (Kia Syros) और हुंडई क्रेटा में से किसी एक गाड़ी को चुनना हो तो फिलहाल क्रेटा को चुन सकते हैं। किआ सिरोस अगले साल तक भारतीय बाजार में दस्तक दे सकती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version