Monday, December 23, 2024
Homeऑटोक्या Kia Syros SUV के सेफ्टी फीचर्स इसे बनाएंगे सेगमेंट का किंग?...

क्या Kia Syros SUV के सेफ्टी फीचर्स इसे बनाएंगे सेगमेंट का किंग? डिलीवरी को लेकर सामने आई बड़ी खबर

Date:

Related stories

Kia Syros: कार बाजार में 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में किआ मोटर्स ने अपनी नई गाड़ी Kia Syros को उतार दिया है। यह एसयूवी कंपनी की 5वीं कार है, जो मार्केट में धूम मचाने के लिए एकदम तैयार है। कार मेकर ने इस गाड़ी में हर वो फीचर दिया है, जो इसे सेगमेंट में बाकी गाड़ियों से अलग करता है। ऐसे में अब इसकी डिलीवरी को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है।

Kia Syros SUV में कमाल के सेफ्टी फीचर्स

साउथ कोरिया की कार निर्माता ने नई एसयूवी Kia Syros में ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। कार में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा और एडीएएस लेवल 2 तकनीक का भी फायदा मिलता है। एडीएएस के तहत 16 एडवांस फीचर्स मिलते हैं, लेन कीप असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर अलर्ट सिस्टम और ईएससी आदि शामिल हैं। यही वजह है कि यह कार 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में किंग बनने का दावा करती है।

Kia Syros SUV की डिलीवरी अपडेट

अगर आप नए साल के आसपास किआ की नई गाड़ी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि इसकी बुकिंग 3 जनवरी 2025 से शुरू होगी। वहीं, इसकी रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसकी डिलीवरी फरवरी 2025 से स्टार्ट हो सकती है। इस गाड़ी का मुकाबला Skoda Kylaq, Maruti Grand Vitara, Hyundai Creta और Mahindra XUV 3XO के साथ होने की संभावना है।

नई SUV की तगड़ी खूबियां

किआ ने Kia Syros कार को बोल्ड फ्रंट डिजाइन के साथ मार्केट में उतारा है। गाड़ी में एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हैडलैंप, एल शेप में एलईडी टैललैंप, रियर साइड में लाइटिंग और 17 इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। वहीं, कार में ड्यूल ड्राइवर डिस्प्ले, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और पैनॉरमिक सनरुफ मिलता है। गाड़ी में 1 लीटर का 3 सिलेंडर के साथ टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल के साथ 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी देखने को मिलता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories