Tuesday, November 5, 2024
HomeऑटोKiara Advani New Car: कियारा आडवाणी को है लग्जरी गाड़ियों का शौक,...

Kiara Advani New Car: कियारा आडवाणी को है लग्जरी गाड़ियों का शौक, कलेक्शन में शामिल हुई ये खास कार

Date:

Related stories


Kiara Advani New Car: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कियारा आडवाणी को मुंबई में अपनी नई लग्जरी सेडान कार में घुमते देखा गया है, उन्होंने हाल ही में अपने लिए Mercedes-Benz Maybach S-class S580 कार को खरीदा है, जिसकी कीमत करीब 2.69 करोड़ बताई जा रही है। कियारा के पास कई लग्जरी कार्स और भी हैं उन्होंने 2021 में भी अपने लिए करोड़ो की कार खरीदी थी, कियारा हाल ही में कई फिल्मों में नजर आने वाली है, कियारा ‘सत्यप्रेम की कथा’ और ‘गेम चेंजर’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली है। जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

Maybach S-class S580 को ‘मेड इन इंडिया’ का मिला टैग


कियारा की नई कार बहुत चर्चा में है, इस कार के चर्चा में होने का एक और कारण ये भी है कि इसे ‘मेड इन इंडिया’ का टैग भी मिल चुका है, क्योंकि Mercedes-Benz के पूणे स्थित प्लांट में S580 को बनाया गया। इस कार को 2022 में लॉन्च किया गया था। Maybach S-class में दो वरिएंट उपलब्ध हैं S580 और S680 दोनों वरिएंट की हाइस्पीड 250kmph है। जिनकी कीमत 2.69 करोड़ रूपये और 3.20 करोड़ रूपये( एक्स शोमरूम प्राइस) है।

ये भी पढ़े:गजब का जुगाड़! सस्ती Maruti Suzuki Dzire को बना दिया महंगी ओपन Convertible Car, वीडियो देख लोग हो रहे हैरान

Maybach S-class S580 कार में क्या है खास?


Mercedes-Benz Maybach S-class S580 की एक्स्टीरियर की बात करें तो Maybach स्टाइल ग्रिल, बंपर पर स्टाइलिश क्रोम वेंट्स साथ ही खासतौर पर डिजाइन किए हुए अलॉए व्हील मिलते हैं. S580 में 4.0 लीटर, 8 सिलेंडर का पेट्रोल इंजन मिलता है. ये कार 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है. कार के इंटीरियर में 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बैक सीट यात्रियों के लिए टैबलेट मिलती है, सेडान में वायरलेस हेडसेट, फोल्डिंग टेबल, रिक्लाइनिंग सीट और 10 लीटर रेफ्रिजरेटर जैसे फीचर्स भी है. एयर सस्पेंशन सिस्टम, रियर-व्हील स्टीयरिंग और हेड अप डिस्प्ले भी मिलता है।

ये भी पढ़े: Alia Bhatt पर टूटा दुखों का पहाड़, नाना की मौत से सदमे में पहुंची एक्ट्रेस

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories