Saturday, November 23, 2024
HomeऑटोOla S1 और Ather जैसे स्कूटर्स का सिरदर्द बन रहा Kinetic Electric...

Ola S1 और Ather जैसे स्कूटर्स का सिरदर्द बन रहा Kinetic Electric Scooter!, रेंज और चार्जिंग से दे रहा मात

Date:

Related stories

Kinetic Electric Scooter: कभी होंडा के साथ कॉलोबरेशन करके काइनेटिक ने लोगों में अपनी पहचान बनाई थी लेकिन कुछ समय बाद ही काइनेटिक बाजार से गायब हो गया। अब एक बार पिर काइनेटिक लोगों के बीच अपनी पकड़ बनाने आ गया है। कंपनी ने Kinetic Green Zoom को लॉन्च कर दिया है। Kinetic Green Zoom ओला एस 1, बजाज चेतक, एथर 400 एक्स, हीरो विडा जैसे स्कूटरों को टक्कर दे सकती है। कंपनी ने स्कूटर के तीन मॉडल बाजार में उतारे हैं। ये जूम, जिंग और फ्लेक्स हैं। इन मॉडल्स की कीमत 71500 रुपए से शुरू होकर 1.18 लाख रुपए तक जाती है। यहां हम Kinetic Zoom Electric Scooter के बारे में बात कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: AMAZFIT ने अपनी GTR MINI स्मार्टवॉच की लॉन्च, लंबी बैटरी लाइफ और SATELLITE POSITIONING जैसे कई फीचर्स से है लैस

Kinetic Zoom Electric Scooter एक चार्ज में 100 किलोमीटर की लंबी रेंज

कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रति चार्ज पर 100 किलोमीटर की लंबी रेंज देता है। इसमें 60V / 28Ah की बैटरी क्षमता दी गई है। इसे चार्ज होने में मात्र 3 से 4 घंटे का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें ग्राहकों को तीन साल की वॉरंटी भी दी जा रही है। कंपनी ने इसके दो वेरिएंट बाजार में उतारे हैं।

Brand Kinetic
Model Kinetic Zoom Electric Scooter
Battery Capacity 60V/28Ah
Battery Type Lithium-Ion
Range  100km/charge
Brakes Disc
Top Speed 40 kmph
Tyre Type Tubeless
Wheels Type Alloy
Load Carrying Capacity 150 kg
Charging Time 3-4 Hours
Motor Type BLDC
Turn Signal Lamp LED
Additional Features Charger 6AMP, Detachable Battery
Standard Warranty  3 Years

क्या है कीमत?

अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि कंपनी ने Kinetic Zoom Electric Scooter के दो वेरिएंट बाजार में उतारे हैं। इसका बेस वेरिएंट Kinetic Green Zoom STD और टॉप वेरिएंट Kinetic Green Zoom Big B है। Kinetic Green Zoom STD की एक्सशोरूम कीमत 75100 रुपए है। Kinetic Green Zoom Big B की एक्सशोरूम कीमत 86304 रुपए है।

Latest stories