Monday, December 23, 2024
HomeऑटोKinetic Green Flex Electric Scooter: सड़क पर दिखते ही फिसल जाती हैं...

Kinetic Green Flex Electric Scooter: सड़क पर दिखते ही फिसल जाती हैं लोगों की निगाहें! 120KM की रेंज के साथ बहुत कुछ

Date:

Related stories

Kinetic Green Flex Electric Scooter: भारत के इलेक्ट्रिक टू-वाहन बाजार में इस वक्त कई नए मॉडल दस्तक देने को तैयार बैठे हैं। ऐसे में अगर आप इन दिनों किसी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए इस खबर को मिस करना काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है। मालूम हो कि बीते कुछ सालों में एक के बाद एक नए इलेक्ट्रिक टू-वाहनों ने जोरदार एंट्री मारी है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में वाहन कंपनियों के बीच नए मॉडलों को लॉन्च करने की रेस लगी हुई है। इसी बीच काइनेटिक ग्रीन फ्लेक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर (Kinetic Green Flex Electric Scooter) शानदार लुक के साथ ही दमदार खबियों से लैस है।

Kinetic Green Flex Electric Scooter की जानकारी

अगर आप महंगे पेट्रोल और डीजल से तंग आ गए हैं और आप इलेक्ट्रिक सेगमेंट की तरफ जाना चाहते हैं तो आप एक बार Kinetic Green Flex Electric Scooter को देख सकते हैं। इस स्कूटर में रेंज से लेकर बैटरी तक काफी बढ़िया दी गई है। कंपनी के दावे के मुताबिक, इस स्कूटर में 120km की रेंज क्षमता दी गई है। वहीं, ये स्कूटर 3.1kwh की बैटरी पैक के साथ आता है। कंपनी ने इस स्कूटर में 1200W की इलेक्ट्रिक मोटर दी है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस स्कूटर को सामान्य चार्जर से 3 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। वहीं, इसमें 72KM की टॉप स्पीड दी गई है।

Kinetic Green Flex Electric Scooter की खूबियां

मॉडल Kinetic Green Flex Electric Scooter
रेंज 120KM
बैटरी 3.1kwh
टॉप स्पीड 72KM
फुल चार्ज 3 घंटे

 

इस स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम को देखें तो इसके आगे और पीछे दोनों ही तरफ डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, कंपनी ने इसके फ्रंट में हाइड्रोलिक सस्पेंशन और पीछे की तरफ स्प्रिंग बेस्ड शॉर्क ऑब्जार्बर सस्पेंशन मिलता है।

इस स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटिल ओडो मीटर, पुश बटन स्टार्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, एलईडी हैडलाइट्स, एलईडी टेलाइट्स, सेंट्रल ब्रेकिंग सिस्टम, लो बैटरी इंडीकेटर और ईबीएस जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इस स्कूटर का सीधा मुकाबला टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक और बजाज चेतक जैसे स्कूटरों से होता है। वहीं, इस स्कूटर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत दिल्ली 1.18 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें: Jaishankar in Mozambique: विदेश मंत्री ने मोजाम्बिक में की ‘मेड इन इंडिया’ ट्रेन की सवारी, Video शेयर कर कही ये बात

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories