Kinetic Green Zoom Electric Scooter: भारत में आजकल इलेक्ट्रिक वाहनों का काफी बोलबाला बना हुआ है। अगर आप किसी अच्छे और बजट वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को खोज रहे हैं तो आपको ये न्यूज ध्यान से पढ़नी चाहिए। दरअसल, इन दिनों इंडिया में इलेक्ट्रिक स्कूटर की काफी मांग बनी हुई है। देश और विदेश की कई वाहन कंपनियां अपने शानदार नए मॉडलों को पेश कर रही हैं या फिर तैयारी कर रही हैं। इसी बीच इन दिनों Kinetic Green Zoom Electric Scooter काफी छाया हुआ है। आइए जानिए क्या है इसके फीचर्स।
Kinetic Green Zoom Electric Scooter की जानकारी
Kinetic Green Zoom Electric Scooter में काफी खास फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर को शानदार खूबियों के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं, रिपोर्ट की मानें तो इस स्कूटर की सीधी टक्कर हीरो और ओला के स्कूटर से है। ये स्कूटर अपनी रेंज के चलते काफी छाया हुआ है।
ये भी पढ़ें: CITROEN C3: 30000 रुपये की छूट के साथ मिल रही है ये प्रीमियम कार, जानें इसके तगड़े फीचर्स
Kinetic Green Zoom Electric Scooter के फीचर्स
Kinetic Green Zoom Electric Scooter में 60V की क्षमता वाली बैटरी दी गई है। इस स्कूटर में 250W की मोटर, जो कि BLDC तकनीक वाली मोटर है। वहीं, इसकी रेंज को लेकर काफी चर्चा हो रही है। Zoom ये दावा कर रही है कि इसे एक बार फुल चार्ज होने के बाद 100 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। यहीं वजह है कि इसको काफी पसंद किया जा रहा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
रेंज | 100 KM |
मोटर पावर | 250W |
चार्जिंग टाइम | 3 से 4 घंटे |
ब्रेक | डिस्क ब्रेक |
टॉप स्पीड | 40 KM |
कीमत | 75100-82500 रुपये |
इस Electric Scooter में पुश बटन स्टार्ट, सेट्रल लॉकिंग सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, पास स्विच, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, Led हैडलाइट्स, Led टेल लाइट्स, Led सिग्नल टर्न लैंप और लो बैटरी इंडीकेटर जैसे तमाम फीचर दिए गए हैं।
Electric Scooter की कीमत
इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसके आगे के पहिए और पीछे के पहिए में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। ये कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। स्कूटर के फ्रंट टायर में टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ स्प्रिंग बेस्ड 5 एडजेस्टेबल शॉक एब्जार्बर सस्पेंशन दिया गया है। साथ ही इसमें 10AMP चार्जर दिया गया है। इसका ग्राउंड क्लिरेंस 160 mm का है। इसमें अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलैस टायर दिए गए हैं। इसकी कीमत की बात करें तो इसे 75100 रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत के साथ पेश किया गया था। वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 82500 रुपये है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।