Home ऑटो जरा सी कीमत और खतरनाक रेंज-स्पीड के साथ लॉन्च हुआ Kinetic Green...

जरा सी कीमत और खतरनाक रेंज-स्पीड के साथ लॉन्च हुआ Kinetic Green Zulu Electric Scooter, सबकी होगी बोलती बंद

Kinetic Green Zulu electric scooter लॉन्च हो गया है। इस स्कूटर को 1 लाख से कम कीमत में पेश किया गया है। इसके साथ ही इसमें कई सारे खास फीचर्स हैं।

0
Zulu Electric Scooter
Zulu Electric Scooter

Kinetic Green Zulu electric scooter: देसी कंपनी Kinetic Green  ने अपना बेहद जबरदस्त Zulu electric scooter को लॉन्च कर दिया है। इसके फीचर्स और लुक काफी लाजवाब है जो कि, ग्राहकों का दिल जीत सकते हैं।

Zulu Electric Scooter हुआ लॉन्च

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 95,000 रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। इससे 150 किलो ग्राम तक का वजन उठाया जा सकता है। इसकी ऑल LED लाइटिंग खासियत किसी का भी दिल जीत लेगी।इसे स्टाइल फैमिली और स्पोर्टी मिक्स लुक दिया गया है। सिंगल चार्ज पर इसे 101 किमी तक दौड़ाया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें टॉप स्पीड 60 किमी प्रतिघंटा दी गई है। इसका मुकाबला Ola S1 X+, Okinawa PraisePro जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से है।

Zulu Electric Scooter के फीचर्स

फीचरZulu Electric Scooter
बैटरी2.27 kWh की लिथियम-आयन बैटरी मिल रही है।
मोटर2.8 bhp की पावर देने वाली मोटर लगी है।
रेंजसिंगल चार्ज पर इसे 104 किमी तक दौड़ाया जा सकता है।
टॉप स्पीड60 kmph की टॉप स्पीड दी गई है।

Kinetic Green का प्लान

Zulu Electric Scooter की लॉन्चिग के दौरान कंपनी की तरफ से कहा गया है कि, आने वाले वाले समय में वो कई सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ऑटो मार्केट में लेकर आ रही है। जिसको लेकर काफी चर्चा है। आपको बता दें, इस देसी कंपनी ने सुपरकार निर्माता लैंबॉर्गिनी से भी पार्टनशिप की है। आने वाले समय में ये दोनों कंपनियां मिलकर अपने ग्राहकों के लिए कुछ नया ला सकती हैं। Kinetic Green कंपनी बेंगलुरु की कंपनी है। Zulu Electric Scooter को पूरी तरह से देसी चीजों से मिलाकर बनाया गया है। इसलिए ये बेहद खास बताया जा रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version