Electric Car: भारत समेत दुनियाभर के देशों में इलेक्ट्रिक वाहनों को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे में इलेक्ट्रिक कारों की मांग तो बढ़ रही है, साथ ही अब कई कंपनियां ईवी सेगमेंट में अच्छी रेंज भी ऑफर कर रही हैं। वहीं, इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) बनाने वाली कंपनियां कारों के बैटरी पैक को भी लगातार अच्छा बनाने की कोशिश कर रही हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि इलेक्ट्रिक कार खरीदने का नुकसान भी है। अगर आप आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये खबर काफी काम की हो सकती है।
चार्जिंग स्टेशन
आपको बता दें कि पेट्रोल वाली यानी आईसीई (ICE) इंजन वाली कार में ईंधन भरवाने में कुछ ही समय लगता है, मगर इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के लिए कार को एक स्थान पर रोकना पड़ता है, फिर उसमें चार्जिंग होती है। इसके साथ ही इसे फास्ट चार्जिंग से चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन की जरूरत होती है।
ये भी पढ़ें: 5.6 सेकेंड में पकड़ लेगी 100km की रफ्तार, New Mahindra SUV की खूबियां जानकर Hyundai और MG के छूट रहे पसीने!
चार्जिंग ढांचे की कमी
इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के लिए एक व्यवस्थित ढांचे की जरूरत होती है। मगर भारत में इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज करने के लिए फिलहाल अच्छा ढ़ांचा नहीं है। इसकी सही व्यवस्था कब तक होगी, इसकी भी कोई समय सीमा नहीं है।
बड़ी बैटरी पैक की कमी
इलेक्ट्रिक कारों को लंबे सफर के लिए अभी सही माना जाता है। ईवी कारों की बैटरी क्षमता कम होती है, ऐसे में ये कभी भी बीच सफर में समाप्त हो सकती है। वहीं, अधिक बैटरी कैपेसिटी वाली इलेक्ट्रिक कारें फिलहाल बहुत महंगी है।
Electric Car की बैटरी
इसके अलावा इलेक्ट्रिक कारों में मिलने वाली बैटरी जितनी इस्तेमाल की जाएगी, उस बैटरी की लाइफ उतनी ही कम होती जाएगी। साथ ही बैटरी पैक पर मौसम के हिसाब से भी प्रभाव पड़ता है। अधिक तापमान पर बैटरी की लाइफ कम हो जाती है। वहीं, अगर बैटरी खराब हो जाती है तो बैटरी बदल तो जाएगी, मगर इसकी कीमत लाखों तक जा सकती है।
Electric Car होती है महंगी
पेट्रोल और डीजल वाली कारों के मुकाबले इलेक्ट्रिक कारों की कीमत अधिक होती है। साथ ही ईवी कारों का रखरखाव भी ज्यादा खर्चीला होता है। यही वजह है कि इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले लोगों को अपना बजट देखना जरूरी होता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।