Home ऑटो Tata Harrier Facelift को बुक करने से पहले इन खूबियों को जान...

Tata Harrier Facelift को बुक करने से पहले इन खूबियों को जान लें, दिल हारने के लिए काफी हैं ये डिटेल!

Tata Harrier Facelift: अगर आप टाटा की नई कार हैरियर फेसलिफ्ट को घर लाने की सोच रहे हैं तो आपको एक बार इसके फीचर्स की डिटेल जाननी चाहिए। कंपनी ने इस कार को 5 वेरिएंट में रिवील किया है। साथ ही इसमें धांसू कलर ऑप्शन मिलते हैं। देखें पूरी जानकारी।

0

Tata Harrier Facelift: टाटा मोटर्स ने कार बाजार में अपनी दो कारों को टीज किया तो बाजार में कई कंपनियों में तहलका मच गया। टाटा हैरियर फेसलिफ्ट कार (Tata Harrier Facelift) और सफारी फेसलिफ्ट वर्जन को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। टाटा ने शुक्रवार (6 अक्टूबर) से इन कारों की बुकिंग शुरू कर दी है। ऐसे में अगर आप भी इस स्टाइलिश कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको एक बार इसके बारे में जान लेना चाहिए। जानिए क्या है इसकी पूरी डिटेल।

Tata Harrier Facelift के वेरिएंट और कलर ऑप्शन्स

हैरियर फेसलिफ्ट को 5 वेरिएंट्स में उतारा गया है। इसमें Smart, Pure, Adventure, Fearless और Dark Edition शामिल है। इसके साथ ही कंपनी ने इस कार को 7 कलर ऑप्शन में रिवील किया है, जिनमें Sunlit Yellow, Coral Red, Pebble Grey, Lunar White, Oberon Black, Seaweed Green और Ash Grey रंग शामिल है।

Tata Harrier Facelift का कैसा है एक्सटीरियर

टाटा ने हैरियर फेसलिफ्ट में शानदार डिजाइन दिया है। कार में एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप, स्केन्टेंल टर्न इंडीकेटर, फ्रंट एलईडी फॉग लैंप, रग्ड रुफ रेल्स, 19 इंच के ऐरो अलॉय व्हील्स, सिग्नेचर हैरियर मासकोट ऑन डोर्स, सिग्नेचर कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप और पैनॉरमिक सनरुफ दिया गया है।

फीचर्सTata Harrier Facelift की डिटेल
इंजन2 लीटर
ताकत168bhp
टॉर्क350nm
गियरबॉक्स6 स्पीड मैनुअल

Tata Harrier Facelift की अनुमानित इंटीरियर खूबियां

हैरियर फेसलिफ्ट में बढ़िया इंटीरियर भी दिया गया है। इस कार में मूड लाइटिंग के साथ डैशबोर्ड, डिजिटल स्टीयरिंग विद इल्यूमिटेड लोगो, सेंट्रल कंट्रोल पैनल, परसोना थीम इंटीरियर, 12.3 इंच की इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच की फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, यूएसबी चार्जर और एसी वेंटर्स फीचर्स मिलते हैं।

Tata Harrier Facelift का संभावित इंजन

वहीं, हैरियर फेसलिफ्ट में पुराने इंजन को ही दिया जा सकता है। इसमें 2 लीटर 4 सिलेंडर इंजन आता है। ये 168bhp की ताकत और 350nm का टार्क देती है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है।

Tata Harrier Facelift का बुकिंग अमाउंट

इस कार को 25000 रुपये देकर बुक किया जा सकता है। इस कार को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 15 से 22 लाख रुपये हो सकती है। हालांकि, इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version