Thursday, December 5, 2024
HomeऑटोKTM 250 Duke: जेन 3 इंजन वाली केटीएम की दमदार बाइक पर...

KTM 250 Duke: जेन 3 इंजन वाली केटीएम की दमदार बाइक पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, जानें कितनी कम हुई कीमत

Date:

Related stories

KTM 250 Duke: अगर आप बाइक लवर्स हैं तो अक्सर मोटरसाइकिलों के बारे में अपडेट रहते होंगे। ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चर्चित बाइक कंपनी केटीएम ने अपनी फेमस मोटरसाइकिल केटीएम 250 ड्यूक (KTM 250 Duke) के दाम को कम कर दिया है। जी हां, यह सच है।

केटीएम 250 ड्यूक पर डिस्काउंट (KTM 250 Duke Discount) दिया जा रहा है। साल के आखिर में शानदार बाइक पर धांसू छूट मिलना बढ़िया डील हो सकती है। केटीएम की बाइक्स काफी स्टाइलिश डिजाइन और फीचर्स के साथ आती है। नीचे पढ़िए क्या है ऑफर की पूरी डिटेल।

KTM 250 Duke बाइक पर डिस्काउंट ऑफर

साल 2024 के अंत में अक्सर वाहन कंपनियां अपने वाहनों के स्टॉक को खत्म करने के लिए बड़ी छूट देती हैं। ऐसे में केटीएम 250 ड्यूक बाइक पर डिस्काउंट (KTM 250 Duke Discount) का लाभ लेकर अच्छी बचत की जा सकती है।

मालूम हो कि बाइक की पुरानी एक्सशोरुम कीमत 2.45 लाख रुपये दिल्ली थी। मगर नए ऑफर के तहत इस मोटरसाइकिल को 2.25 लाख रुपये एक्सशोरुम पर बुक कर सकते हैं। यहां पर आपको इस बात का ध्यान रखना है कि यह ऑफर सीमित समय के लिए उपलब्ध है। अगर बाइक का स्टॉक समाप्त हो गया तो शायद आपको ऑफर का फायदा नहीं मिले।

KTM 250 Duke Specs

केटीएम कंपनी की KTM 250 Duke बाइक में फ्रेश फ्रेम के साथ स्ट्रीट रिपींग, टर्न ग्रिपिंग अग्रेशन और आकर्षक डिजाइन देखने को मिलता है। बाइक में टीएफटी डिस्प्ले के साथ स्विच गियर, ट्रैक स्क्रीन, ब्लूटूथ के साथ नेविगेशन तकनीक, हैडसेट कनेक्ट, क्विक शिफ्टर और सुपरमोटो एबीएस जैसी एडवांस फीचर्स मिलते हैं। बाइक में अंडरबैली एग्जॉस्ट, स्लीपर क्लच के साथ दमदार इंजन मिलता है। इस बाइक में सुपीरियर स्टॉपिंग पावर के साथ 800MM की स्टैंडर्ड सीट हाइट दी गई है। केटीएम बाइक में तीन रंगों का विकल्प मिलता है। यह बाइक डार्क गालवानो, इलेक्ट्रिक ऑरेंज और अटलांटिक ब्लू रंगों में उपलब्ध है।

स्पेक्सKTM 250 Duke
इंजन250CC
पावर31PS
टॉर्क25NM
टॉप स्पीड140KM

केटीएम 250 ड्यूक इंजन डिटेल

इस मोटरसाइकिल में पावरट्रेन की बात करें तो इसमें जेन 3 इंजन मिलता है। बाइक में 250CC का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड मोटर के साथ आता है। यह 31PS की ताकत और 25NM का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलता है। बाइक की हैडलिंग और क्षमता काफी शानदार है। इस बाइक का मुकाबला Suzuki Gixxer 250 और Husqvarna Vitpilen 250 के साथ होती है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories