Friday, November 22, 2024
Homeऑटोलद्दाख में KTM 390 Adventure चलाते दिखे Rahul Gandhi, जानें क्या हैं...

लद्दाख में KTM 390 Adventure चलाते दिखे Rahul Gandhi, जानें क्या हैं इस दमदार बाइक की खूबियां और कीमत

Date:

Related stories

KTM 390 Adventure: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। मगर इन दिनों राहुल गांधी एक अलग वजह से छाए हुए हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों लद्दाख के दौरे पर हैं। इस दौरान वे एक दमदार मोटरसाइकिल केटीएम 390 एडवेंचर बाइक (KTM 390 Adventure) चलाते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की बाइक चलाते हुए फोटो और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो गई। कांग्रेस सांसद पैंगोंग झील की सैर पर गए हैं।

Rahul Gandhi ने चलाई KTM 390 Adventure बाइक

वायरल तस्वीर में राहुल गांधी केटीएम 390 एडवेंचर बाइक चलाते हुए दिख रहे हैं। फोटो वायरल होते ही लोगों ने सबसे पहले राहुल गांधी द्वारा चलाई जा रही बाइक की जानकारी खंगालनी शुरू कर दी। ऐसे में जानें केटीएम 390 एडवेंचर बाइक की क्या खूबियां है।

KTM 390 Adventure Features

केटीएम एक ऑस्ट्रियन मोटरसाइकिल कंपनी है। केटीएम 390 एडवेंचर बाइक काफी शानदार खूबियों के साथ आती है। इस बाइक में पुपोसिव डिजाइन दिया गया है। इसमें एलईडी हैडलाइट के साथ इंजन काउल, स्पिलिट स्टाइल सीट, साइड स्लंग स्टैंड, 14 लीटर का फ्यूल टैंक, अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टीएफटी स्क्रीन मिलती है।

KTM 390 Adventure Engine

केटीएस की इस बाइक में 373.27cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। इतनी क्षमता पर ये 42.9bhp की ताकत और 37nm का टॉर्क देता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसके दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। साथ में ड्यूल चैनल एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल और क्विक शिफ्टर्स भी मिलता है। इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 2.81 लाख से लेकर 3.61 लाख रुपये है। देश में इस बाइक का मुकाबला BMW G 310 GS बाइक से होता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को बाइक राइडिंग पसंद है। हालांकि, सुरक्षा कारणों के चलते उन्हें बाइक चलाने की अनुमति नहीं दी जाती है। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के पास भी खुद ही KTM 390 Adventure बाइक है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories