Monday, December 23, 2024
HomeऑटोKTM 390 Adventure X और Royal Enfield Himalayan में से किस बाइक...

KTM 390 Adventure X और Royal Enfield Himalayan में से किस बाइक का इंजन और माइलेज है ज्यादा दमदार, देखें कम्पैरिजन

Date:

Related stories

KTM 390 Adventure X vs Royal Enfield Himalayan: आज के समय में बहुत सी बाइकें ऑटोमोबाइल सेक्टर में मौजूद हैं। इनमें KTM 390 Adventure X और Royal Enfield Himalayan भी शामिल है। इन दोनों बाइकों के प्रति युवाओं में काफी क्रेज देखने को मिलता है। अगर आप हाल फिलहाल में अच्छी बाइक खरीदना चाहते हैं तो आप इन दोनों में से अपनी सुविधानुसार मनपसंद बाइक चुन सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम KTM 390 Adventure X vs Royal Enfield Himalayan दोनों बाइकों का कम्पैरिजन करने जा रहे हैं। यहां हम आपको इन दोनों बाइकों की कीमत, इंजन, स्पेसिफिकेशन्स आदि के बारे में बता रहे हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

ये भी पढ़ें: 5000 रुपए दें और OnePlus के 65 inch UHD 4K Smart TV से थिएटर का मजा लें! ऑफर देख उछल रहे यूजर्स

KTM 390 Adventure X vs Royal Enfield Himalayan

Brand KTM Royal Enfield
Model KTM 390 Adventure X Royal Enfield Himalayan
Engine Displacement 373 cc 411 cc
Engine Type Single Cylinder, 4 stroke, 4V DOHC Engine Single Cylinder, 4 stroke, Air cooled, SOHC
Max Power 43.5 PS 24.31 PS
Max Torque 37 Nm 32 Nm
Brakes Disc Disc
Fuel Tank Capacity 14.5 Liters 15 Liters
Cooling System Liquid Cooled Air Cooled
Gear Box 6 Speed 6 Speed
Emission Type BS6 BS6
Front Suspension WP Apex 43 mm Upside Down Telescopic, 41 mm forks, 200 mm travel
Rear Suspension WP Apex Shock Absorber Monoshock with linkage, 180 mm wheel travel
ABS Dual Channel ABS Dual Channel ABS
Body Type Adventure Tourer Bikes or Off Road Bikes Adventure Tourer Bikes, Tourer Bikes or Off Road Bikes

कैसा है दोनों का माइलेज?

KTM अपनी 390 Adventure X को लेकर दावा करती है कि यह बाइक 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है तो वहीं Royal Enfield अपनी Himalayan बाइक के लिए दावा करती है कि यह बाइक 32.04 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

क्या है KTM 390 Adventure X और Royal Enfield Himalayan की कीमतों में अंतर

बता दें कि KTM 390 Adventure X की एक्सशोरूम कीमत 2.81 लाख रुपए है तो वहीं Royal Enfield Himalayan की एक्सशोरूम कीमत 2.16 लाख रुपए से शुरू होकर 2.24 लाख रुपए तक जाती है।

ये भी पढ़ें: धांसू फीचर्स के साथ Toyota Crown ने मारी एंट्री, जापान और अमेरिका के बाद भारत में भी हो सकती है लॉन्च

Latest stories