Home ऑटो क्या वाकई में BMW और Honda को ले डूबेगी KTM 390 Duke...

क्या वाकई में BMW और Honda को ले डूबेगी KTM 390 Duke बाइक? लुक को देख लड़कों को चढ़ा जोश

0

KTM 390 Duke Rival Bike: बाइक लवर्स के लिए बहुत जल्द KTM 390 Duke Rival Bike आने वाली है। जिसका इंतजार वो लंबे समय से कर रहे थे। KTM 390 Duke की स्पीड हो या फिर माइलेज दोनों ही लाजवाब है। यही कारण है कि यूथ का ध्यान ये बाइक खींच रही है। इस बाइक का पावर, वेट बैलेंस, प्राइस और लुक सभी शानदार है। KTM की नयू  Bike को साल 2024 में लॉन्च किया जाएगा। इस कुछ तस्वीरें सामने आयी हैं। जिसमें इसके शानदार लुक को देखा जा सकता है। इस बाइक में पावरफुल इंजन के साथ 167 kmph की धाकड़ स्पीड मिल रही है।

Also Read: Bharat Jodo Yatra: कर्नाटक दौरे पर राहुल संग शामिल हुईं Sonia Gandhi, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ किया पैदल मार्च

KTM 390 Duke के फीचर्स

फीचर्स KTM 390 Duke Rival Bike
इंजन 373 सीसी का सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन
पावर 42.9 बीएचपी की पॉवर
टार्क 40 एनएम टॉर्क
फ्यूल टैंक 13.4 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक
टायर 17 इंच के अलॉय व्हील
मुकाबला बीएमडब्ल्यू G310R और Honda CB300R
डिस्प्ले इंफोटेनमेंट डिस्प्ले
कीमत 3 लाख से ज्यादा

KTM 390 Duke की खासियत

इस बाइक के फर्स्ट लुक ने लोगों को दीवाना बना दिया है। KTM 390 Duke Rival Bike को इससे पहले टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। इस बाइक के फर्स्ट लुक में देखा जा सकता है की इसके टैंक पर नीले रंग के शेड के साथ ऑरेंज कलर के पहिये दिए गए हैं। वहीं इसके फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें एक टेल लाइट भी दी गई है। जिससे इसके लुक में चार चांद लग गए हैं। इस बाइक की कीमत 3 लाख से ज्यादा है। KTM 390 Duke को साल 2024 में लॉन्च किया जाएगा। इसका बाइक लवर्स काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Also Read: iPhone 14: इस देश में आईफोन 14 की कीमत है सबसे कम, जानिए भारत में कब शुरु होगा उत्पादन

Exit mobile version