Monday, December 23, 2024
HomeऑटोKTM New Duke 390-Duke 250 बाइक्स अग्रेसिव स्टाइलिंग के साथ हुई लॉन्च,...

KTM New Duke 390-Duke 250 बाइक्स अग्रेसिव स्टाइलिंग के साथ हुई लॉन्च, प्रीमियम फीचर्स के साथ BMW G310R से करेगी मुकाबला!

Date:

Related stories

KTM New Duke 390-Duke 250: प्रीमियम बाइक बनाने वाली कंपनी केटीएम ने अपनी दो धांसू मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। केटीएम ने अपनी मशहूर ड्यूक सीरीज में नई जेनरेशन बाइक्स को इंडिया में उतार दिया है। केटीएम नई ड्यूक 390 और ड्यूक 250 (KTM New Duke 390-Duke 250) मोटरसाइकिलों को शानदार फीचर्स के साथ लाया गया है। केटीएम ने इन दोनों बाइक्स को नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इनमें ट्रिलिस फ्रेम के साथ नया इंजन दिया गया है। जानें सारी डिटेल।

KTM New Duke 390 की खासियत

केटीएम की इस बाइक में प्रेशर डाई-कास्ट एल्यूमीनियम सबफ्रेम के साथ ऑल न्यू स्टील ट्रेलिस मेन फ्रेम दिया गया है। इसमें राइड मोड के साथ एमटीसी मिलता है। इस बाइक में ट्रैक स्क्रीन और लॉन्च कंट्रोल दी गई है। साथ ही बाइक में क्विक शिफ्टर और राइड बॉय वायर और स्लिप क्लच दिया गया है। कंपनी ने इसमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन दिया है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 5 इंच की टीएफटी स्क्रीन दी गई है। टाइप सी चार्जिंग पोर्ट और बड़ा एयरबॉक्स दिया गया है। बाइक में सुपर मोटो एबीएस फीचर भी मिलता है। बाइक में 399cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। बाइक के फ्रंट व्हील में एडजेस्टेबल फ्रंट फोर्क और रियर में प्री लोड एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 310520 रुपये दिल्ली है।

KTM New Duke 250 के फीचर्स

केटीएम की इस बाइक में प्रेशर डाई-कास्ट एल्यूमीनियम सबफ्रेम के साथ ऑल न्यू स्टील ट्रेलिस मेन फ्रेम दिया गया है। बाइक में क्विकशिफ्टर्स, और राइड बॉय वायर और स्लिप क्लच दिया गया है। स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 5 इंच की टीएफटी स्क्रीन दी गई है। बड़े एयरबॉक्स के साथ टाइप सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है। बाइक में 250cc का इंजन दिया गया है। इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 2.39 लाख रुपये दिल्ली है। इन दोनों बाइक्स को 4499 रुपये में बुक किया जा सकता है।

फीचर्सKTM New Duke 390KTM New Duke 250
इंजन399cc 250cc
पावर45bhp31bhp
टॉर्क39nm25nm
गियरबॉक्स6 स्पीड6 स्पीड

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories