Home ऑटो KTM RC 125 और Suzuki Gixxer SF 250 में से किस बाइक...

KTM RC 125 और Suzuki Gixxer SF 250 में से किस बाइक का है दमदार इंजन, जानिए दोनों की खासियत

0

KTM RC 125 Vs Suzuki Gixxer SF 250: आपको अगर स्पोर्ट्स बाइक खरीदनी है और आपका बजट 2 लाख रुपये है तो हम आपको दो बाइक्स के बारे में जानकारी दोनों वालो हैं। ये दोनों स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल कम बजट में आपके लिए हो सकती हैं बेस्ट ऑप्शन। इनमें पहली बाइक केटीएम की आरसी 125 है वहीं दूसरी बाइक सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 है जो हाल में लॉन्च की गई है। तो पढ़िये इन दोनों बाइक्स के बीच कंपेरिजन और देखिये दोनो स्पोर्ट्स बाइक की खासियत।

ये भी पढ़ें: Mahindra Thar और Maruti Suzuki Brezza की इन खासियतों के चलते लगी महीनों की वेटिंग, खरीदने से पहले जरूर पढ़ें

KTM RC 125 और Suzuki Gixxer SF 250 की डिजाइन और लुक

बात करें केटीएम आरसी 125 स्पोर्ट्स बाइक के डिजाइन और डिजाइन की तो केटीएम की सभी बाइक्स में मिलने वाली ऑरेंज पेंट स्कीम के कारण ये मोटरसाइकिल अलग ही दिखाई पड़ती है। वहीं इस मोटरसाइकिल का लुक केटीएम की मौजूदा आरसी 390 की तरह है। वहीं सुजुकी गिक्सर एसएफ 250 का लुक भी छोटी गिक्सर एसएफ की तरह ही है। इस बाइक में मैट फिनिश वाली नई पेंट स्कीम दी गई है।

Specification KTM RC 125 Suzuki Gixxer SF 250
Engine Single Cylinder, Liquid Cooled, DOHC, FI Engine 124.7 cc 4-Stroke, 1-cylinder, Oil cooled 249 cc
Power 14.5 PS 26.5 PS
Torque 12 Nm 22.2 Nm
Mileage 41 kmpl 38 kmpl
Feul Tank Capacity 13.7 L 12 L
Emission Type bs6 bs6
Suspension Front & Rear ——– Telescopic & Swing arm
ABS Dual Channel Dual Channel
Feature Digital Speedometer, Odometer & Tripmeter Digital Speedometer, Odometer & Tripmeter

KTM RC 125 और Suzuki Gixxer SF 250 की कीमत

केटीएम आरसी 125 केवल एक ही वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस बाइक की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.87 लाख रुपये एक्स शोरूम है। वहीं सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 बाइक दिल्ली में 1.93 लाख रुपये एक्स शोरूम की शुरूआती कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च किया Galaxy S23 Ultra का BMW M Edition, सिर्फ इतने ही यूजर्स खरीद पाएंगे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version