Home ऑटो 31 किलोमीटर प्रति लीटर दमदार माइलेज वाली KTM RC 200 2023 लॉन्च,...

31 किलोमीटर प्रति लीटर दमदार माइलेज वाली KTM RC 200 2023 लॉन्च, जानें कैसा है इंजन और क्या है कीमत?

0
KTM RC 200 2023
KTM RC 200 2023

KTM RC 200 2023: स्पोर्ट्स बाइक लवर्स KTM की बाइक्स को काफी पसंद करते हैं। ऐसे में कंपनी ने अपने KTM RC 200 मॉडल को अपडेट कर दिया है। जैसा कि सब जानते हैं कि भारत में 1 अप्रैल से नए एमिशन नॉर्म्स लागू हो चुके हैं। ऐसे में कंपनियां अपने वाहनों को एमिशन नॉर्म्स नियमों के तहत अपडेट कर उन्हें लॉन्च करने लगी हैं। इसी कड़ी में KTM ने भी अपनी RC 200 के अपडेटेड मॉडल को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को OBD2 सिस्टम के साथ अपडेट किया गया है। आइए जानते हैं इस KTM RC 200 के अपडेटेड मॉडल के इंजन से लेकर कीमत तक के बारे में।

Also Read: मिड रेंज सेगमेंट में वीवो का धमाका, दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च किए Vivo T2x 5G और Vivo T2 5G स्मार्टफोन

KTM RC 200 2023 का कैसा होगा इंजन?

बता दें कि कंपनी अपनी इस बाइक में पहले की तरह ही 199.5 सीसी का लिक्विड कूल सिंगल सिलेंडर इंजन दे रही है। इसमें दिया गया इंजन 25 PS की पॉवर देता है और 19.2 NM का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस इंजन को BS6 एमिशन नॉर्म्स के साथ लॉन्च किया गया है।  इसमें 9.5 लीटर फ्यूल स्टोर करने की क्षमता है। इसके फ्रंट में WP-USD Oxygen 43 सस्पेंशन दिया गया है और इसके रियर में WP Monoshock सस्पेंशन दिया गया है। इसमें फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें Tubeless Tyre और Alloy Wheels भी दिए गए हैं। यह बाइक 31 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Brand KTM
Model KTM RC 200 2023
Engine Displacement 199.5 cc
Max Power 25 PS
Max Torque 19.2 Nm
Gearbox 6 Speed
Fuel Capacity 9.5 Liters
Brakes Disc
Mileage 31 kmpl
Wheels Alloy

कैसा है KTM RC 200 2023 का लुक?

बता दें कि कंपनी ने इस बाइक के लुक में कोई भी बदलाव नहीं किया है। इसका लुक पुरानी KTM RC 200 बाइक की तरह ही है। इसमें एयरोडायनमिक लुक देने के लिए छोटी विंडस्क्रीन दी गई है। इस बाइक में मैटेलिक सिल्वर और डार्क गालवानो कलर दिया गया है।

कितनी है कीमत और किसको दे रही टक्कर

बता दें कि इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 2.17 लाख रुपए हैं। इस बाइक का मुकाबला Yamaha YZF-R15 से हो सकता है।

ये भी पढ़ें: 700km की रेंज से गर्दा उड़ाने आ रही Volkswagen ID.7 Electric Car, फीचर्स को देख दुश्मनों को लगी मिर्च

Exit mobile version