Home ऑटो सारे काम धंधे छोड़कर लोग Maruti Suzuki Jimny की कर रहे हैं...

सारे काम धंधे छोड़कर लोग Maruti Suzuki Jimny की कर रहे हैं धड़ाधड़ बुकिंग, खूबियां जानकर आप भी खरीदने पर हो जाएंगे मजबूर!

0
Maruti Suzuki Jimny
Maruti Suzuki Jimny

Maruti Suzuki Jimny: भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इन दिनों चर्चा का खास केंद्र बनी हुई है। इसके पीछे वजह है मारुति की आने वाली नई कारें, जी हां, आने वाले समय में मारुति अपनी नई एमपीवी कार को लॉन्च करने वाली है। वहीं, कुछ दिनों पहले बाजार में धमाका करने वाली ऑफरोड एसयूवी मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) लोगों को बहुत अधिक पसंद आ रही है। इस बात की पुष्टि इस एसयूवी की बुकिंग करती है।

Maruti Suzuki Jimny की बुकिंग में अचानक से वृद्धि

मारुति सुजुकी के सीनियर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, मार्केटिंग एंड सेल्स शशांक श्रीवास्तव ने मारुति सुजुकी जिम्नी को लेकर एक बड़ी जानकारी साझा की है। शशांक श्रीवास्तव ने कहा है कि मारुति जिम्नी की कीमत की जानकारी जब से रिवील हुई है, तभी से इसकी बुकिंग में भारी इजाफा हो गया है। उन्होंने कहा कि 4X4 कंपनी की मजबूती बन चुका है। ऐसे में 4X2 मॉडल आने की उम्मीद कम है।

ये भी पढ़ें: Toyota और Kia की मार्केट हिलाने आ रही है Maruti Invicto, जानिए सबसे महंगी कार के सुपरडुपर फीचर्स!

Maruti Suzuki Jimny की रोजाना की बुकिंग

उन्होंने आगे कहा कि मारुति सुजुकी जिम्नी की कीमत रिवील होने से पहले इसकी रोजाना की बुकिंग 90 थी। मगर इसकी कीमत सामने आने के बाद इसकी रोजाना की बुकिंग बढ़कर 150 हो गई है। ऐसे में हम फिलहाल इसकी मांग में अचानक से हुई बढ़ोतरी का अवलोकन कर रहे हैं, क्योंकि इस ऑफरोड एसयूवी की डिमांड काफी ज्यादा हो गई है। वैसे खबरों में दावा किया जा रहा है कि मारुति सुजुकी जिम्नी की रोजाना की 151 बुकिंग आ रही है।

फीचर्सMaruti Suzuki Jimny
इंजन1.5 लीटर नेचुरली एस्पेरिटेड पेट्रोल इंजन
ताकत103bhp
टॉर्क134nm
गियरबॉक्स5 स्पीड मैनुअल

Maruti Suzuki Jimny के फीचर्स

मारुति जिम्नी को दो वेरिएंट जीटा और अल्फा में पेश किया गया है। इसमें एलईडी हैडलैंप्स, ऑटो हैडलैंप्स, बॉडी कलर टोन हैंडल, फॉग लैंप, कीलैस स्टार्ट, क्रू कंट्रोल, क्लाईमेट कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, एप्पल कार प्ले, एड्रॉइड ऑटो,रिवर्स कैमरा और ईएसपी के साथ 6 एयरबैग्स दिए गए हैं। इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 12.74 लाख रुपये और टॉप मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 15.05 लाख रुपये है। इस एसयूवी का मुकाबला महिंद्रा थार से होता है।

ये भी पढ़ें: iPhone 15 खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके अरमानों पर फिर सकता है पानी! कीमत जानकर चकरा जाएगा सिर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version