Monday, December 23, 2024
HomeऑटोAuto Expo में Liger Mobility ला रहा कमाल का स्कूटर, नहीं बिगड़ेगा...

Auto Expo में Liger Mobility ला रहा कमाल का स्कूटर, नहीं बिगड़ेगा आपका बैलेंस अब मिलेगा Self Balancing का फीचर

Date:

Related stories

Liger Mobility: 13 जनवरी से 18 जनवरी तक ग्रेटर नोएडा के ऑटो एक्स्पो मार्ट में गाड़ियों का सबसे बड़ा मेला लगने वाला है। ऑटो एक्स्पो की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। साल 2023 के ऑटो एक्सपो में देश और दुनिया भर से आने वाली वाहन निर्माता कंपनियां शिरकत देने वाली हैं। जो एक से बढ़कर एक फीचर वाले वाहन और उनके कॉन्सेप्ट को पेश करेंगी। इस बार ऑटो एक्सपो में बहुत कुछ खास आने वाला है। इन्हीं खास चीजों में एक स्कूटर भी शामिल है। यह स्कूटर मुंबई बेस्ड स्टार्टअप लाइगर मोबिलिटी का है। यह कंपनी दुनिया का पहला सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर लाने की योजना बना रही है। आज इस आर्टिकल में हम आपको इस स्कूटर से जुड़ी बहुत सी खास चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: CITROEN C3: 30000 रुपये की छूट के साथ मिल रही है ये प्रीमियम कार, जानें इसके तगड़े फीचर्स

Liger Mobility Self-Balancing Scooter

इस स्कूटर की सबसे बड़ी कासियत यह है कि इसे अन्य स्कूटर्स की तरह बैलेंस करने की जरूरत नहीं होगी। इस कंपनी का अभी स्टार्टअप है और इस कंपनी की तरफ से यह दावा किया जा रहा है कि इसमें ऑटो-बैलेंसिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसे लाइगर मोबिलिटी ने पूरी तरह से इन-हाउस डेवलप किया है। कंपनी इस तकनीक पर काफी समय से काम कर रही थी। इस तकनीक की टेस्टिंग पहले महिंद्रा ड्यूरो स्कूटर पर की गई थी।

कौन हैं Liger Mobility के मालिक

लाइगर मॉबिलिटी की शुरुआत विकास पोड्डर और आशुतोष उपाध्याय ने की है। वे दोनों IIT ग्रैजुएट्स हैं। इनकी कंपनी लाइगर मॉबिलिटी लंबे समय से सेल्फ बैलेंसिंग तकनीक पर काम कर रही है। इस तकनीक का मुख्य उद्देश्य हादसों को रोकना है। कई बार आप सड़क पर देखते होंगे कि बाइक या स्कूटर का बैलेंस बिगड़ने के कारण अकसर दुर्घटनाएं हो जाती हैं। इस स्कूटर की तकनीक के कारण बैलेंस बिगड़ने से दुर्घटनाएं नहीं होंगी। इस स्कूटर में हल्का फुल्का धक्का लगने के बावजूद भी ये नहीं गिरेगा।

Also Read: BBL 2022: NATHAN MCANDREW की बुलेट गेंद के आगे पस्त हुए JIMMY PEIRSON, हेलमेट पर लगी बॉल और गिर पड़े जमीन पर, देखें VIDEO

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories