Home ऑटो Made in India Royal Enfield Interceptor 650- Continental GT 650 ट्विन इंजन...

Made in India Royal Enfield Interceptor 650- Continental GT 650 ट्विन इंजन के साथ हुई लॉन्च, खूबियां जीत सकती हैं दिल!

0

Made in India Royal Enfield Interceptor 650-Continental GT 650: मोटरसाइकिल मार्केट में रॉयल एनफील्ड कंपनी की अच्छी खासी पकड़ है। ऐसे में अगर आप भी एक बाइक लवर हैं तो आपके लिए ये आर्टिकल काफी लाभदायक सिद्ध हो सकता है। दरअसल रॉयल एनफील्ड ने एकसाथ दो धांसू बाइक्स को बाजार में उतारा है। कंपनी ने दो बाइक इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टीनेंटल जीटी 650 बाइक (Made in India Royal Enfield Interceptor 650-Continental GT 650) को दमदार खूबियों के साथ उतारा है। इन दोनों बाइक का स्टाइल काफी शानदार है, जानें क्या हैं इनके फीचर्स।

Royal Enfield Interceptor 650 की खूबियां

रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक को चार कलर स्कीम के साथ उतारा है। कंपनी ने इसमें ब्लैक्ड ग्रे और बार्सिलोना ब्लू रंग शामिल किया है। इसमें ब्लैक्ड आउट पार्ट्स दिए गए हैं। कंपनी ने इसमें अलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलैस टायर दिए हैं। एलईडी लाइट़िंग के साथ इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिलते हैं। इसमें 648cc ट्विन मोटर के साथ सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। बाइक की कीमत 6.5 लाख रुपये है।

Royal Enfield Continental GT 650 के फीचर्स

रॉयल एनफील्ड की इस बाइक का लुक और डिजाइन इंटरसेप्टर के जैसा ही है। बाइक में एलईडी लाइटिंग के साथ यूएसबी पोर्ट दिया गया है। कंपनी ने इसमें अलॉय व्हील्स के साथ नए स्विच गियर दिए हैं। इसके ब्लैक्ड आउट वेरिएंट में काफी शानदार फीचर्स मिलते हैं। इस बाइक में भी 648cc ट्विन मोटर के साथ सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इस बाइक की कीमत 6.8 लाख रुपये है। आपको बता दें कि कंपनी की ये दोनों बाइक मेड इन इंडिया है और इन्हें फिलहाल फ्रांस के बाजार में लॉन्च किया गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version