Mahindra BE 6e & XEV 9e: भारतीय कार बाजार में इलेक्ट्रिक कारों का जलवा धीरे-धीरे बढ़ रहा है। यही वजह है कि कई वाहन निर्माता अपने नए इलेक्ट्रिक मॉडलों को उतारने की तैयारी कर रहे हैं। इसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह का नाम भी आता है। महिंद्रा कंपनी ने अपनी दो नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों को इंडियन बाजार में लॉन्च कर दिया है। महिंद्रा बीई 6ई (Mahindra BE 6e) और महिंद्रा एक्सईवी 9ई (Mahindra XEV 9e) एसयूवी में काफी खास सुविधाएं हैं।
Mahindra BE 6e Specifications
महिंद्रा बीई 6ई (Mahindra BE 6e) एसयूवी की बात करें तो इसका डिजाइन काफी शानदार है। इस गाड़ी को INGLO प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। साथ ही कार का बाहरी लुक काफी एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ नजर आता है। वहीं, इसे एयरक्राफ्ट कॉकपिट डिजाइन के साथ लाया गया है। इसमें टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, पैनॉरमिक रुफ और फ्यूचरस्टिक सीटिंग मिलती है। यह कार ऑल व्हील ड्राइव यानी AWD और रियर व्हील ड्राइव यानी RWD दोनों पर काम करेगी। गाड़ी में दो बैटरी पैक के साथ 450 KM की रेंज है। साथ ही फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है। कार में सेफ्टी के लिए एडवांस फीचर्स मौजूद है। इसमें 6 एयरबैग्स के साथ एडीएएस सिस्टम मिलता है।
Mahindra XEV 9e Specifications
महिंद्रा एक्सईवी 9ई (Mahindra XEV 9e) एसयूवी को भी INGLO प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इस कार को इलेक्ट्रिक लग्जरी की तरह बनाया गया है। कार के बाहरी तरफ एलईडी लाइटबार, वर्टिकल लाइटिंग के साथ ग्रिल मिलेगी। कार के इंटीरियर में फ्यूचरस्टिक एलिमेंट दिया गया है। इस गाड़ी में टच बेस्ड कंट्रोल पैनल के साथ बाकी के फंक्शन्स दिए गए हैं। कार में पैनॉरमिक सनरुफ के साथ इमर्सिव अनुभव इसे खास बनाता है। गाड़ी में कई मॉडर्न फीचर्स जैसे- वायरलैस चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाईमेट कंट्रोल और एबियंट लाइटिंग आदि मौजूद हैं। इसके साथ ही कार की सेफ्टी के लिए एडीएएस की सुविधा भी दी गई है। इस कार में दो बैटरी पैक के साथ 500 KM की रेंज मिलेगी। साथ ही कार चार्जिंग में एडवांस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह 20 मिनट में 20 से 80 फीसदी कार की बैटरी को चार्ज कर देगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।