Monday, November 18, 2024
Homeऑटो5 और 9 सीटर SUV की बाप है Mahindra Bolero Neo+,...

5 और 9 सीटर SUV की बाप है Mahindra Bolero Neo+, 9 सीट के साथ बहुत कुछ है खास

Date:

Related stories

Mahindra Scorpio N या ऑफ-रोडिंग Thar, जानें कीमत से लेकर फीचर के मामले में कौन है बेस्ट?

Mahindra Scorpio N vs Mahindra Thar: भारतीय ऑटो मार्केट की बहुराष्ट्रीय वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड को लेकर खूब सुर्खियां बनती हैं। दरअसल Mahindra समय की डिमांड को देखते हुए ऑफ-रोडिंग Thar व Scorpio N जैसे शानदार गाड़ियों को ऑटो बाजार में उतार चुकी है।

Mahindra Bolero Neo+: देश की जानी-मानी ऑटो कंपनी Mahindra की गांवों से लेकर सड़क पर राज करने वाली बोलेरो Bolero गाड़ी को भला कौन भूल सकता है? इसकी मजबूत बॉडी और पावरफुल इंजन कार लवर्स को काफी पसंद आता है। यही वजह है कि, ये खरीदी भी काफी जाती है। अपने चाहने वालों के इसी बढ़ते प्यार को देखते हुए कंपनी Mahindra Bolero Neo+ कार को लेकर आयी है। महिन्द्रा ने अपनी इस नई SUV को लॉन्च कर दिया है। इस 9 सीटर कार के आगे लोग 5 और 7 सीटर कार को भूल गए हैं। कंपनी ने इसे 11.39 लाख रुपये की एक्स शोरुम कीमत पर लॉन्च किया है।

Mahindra Bolero Neo+ की कीमत और खासियत

Mahindra Bolero Neo+ को दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है। जिनकी कीमत भी अलग-अलग है। Bolero Neo+ P4 की एक्स शोरूम प्राइस 11.39 लाख रुपये है वहीं, Bolero Neo+ P10 वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये रखी गई है। इस कार में 22.8 cm touchscreen infotainment system, Bluetooth and USB, micro hybrid technology जैसी खूबियां दी गई हैं। इसके एडवांस सेफ्टी फीचर्स में ABS with EBD, Dual Airbags, ISOFIX Child Seats, Engine Mobilizer, Automatic Door Locks जैसी खूबियां दी गई हैं।

Mahindra Bolero Neo+ के फीचर्स

फीचर Mahindra Bolero Neo+
इंजन2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन मिलता है।
गियरबॉक्स6 स्पीड गियरबॉक्स मिले हैं।
पावर/टॉर्क118bhp की पावर और 280Nm का पीक टॉर्क दी गई है।
टायर16-inch alloy wheels दिए गए हैं।

ये कार फैमिली और कमर्शियल दोनों ही यूज के लिए है। ये लंबे परिवार के लिए काफी अच्छी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories