Home ऑटो Mahindra ने ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, OMG!इस कार पर बढ़ा दी...

Mahindra ने ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, OMG!इस कार पर बढ़ा दी इतनी सारी कीमत

0

Mahindra Bolero Price Hike: भारतीय वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी बोलेरो और नई बोलेरो नियो की कीमतों को बढ़ाने का फैसला लिया है। कंपनी इन गाड़ियों की कीमतों को आने वाले 1 अप्रैल 2023 से लागू करेगी। मंहिद्रा ने अपनी बोलेरो और बोलेरो नियो को नए आरडीई मानदंडों को ध्यान में रखते हुए अपडेट किया है। कंपनी ने बोलेरो की कीमत में 31000 रुपये तक और बोलेरो नियो के लिए 15000 रुपये तक की कीमत बढ़ाई है। तो पढ़िए इस बारे में पूरी जानकारी।

ये भी पढ़ें: HERO SPLENDOR ELECTRIC लॉन्च होने के बाद भारतीय ऑटो मार्केट में मचाएगी तहलका, सिंगल चार्ज पर 300 किमी की रेंज के साथ होंगी ये खासियतें

इन वेरिएंट्स की बढ़ी है कीमत

महिंद्रा ने अपनी बोलेरो के बी4 वेरिएंट की कीमत में 25000 रुपये इजाफा करने का फैसला लिया है वहीं इसके टॉप-एंड वैरिएंट बी6 (ओ) की कीमत को 31000 रुपये बढ़ाया गया है। बोलेरो बी6 की कीमत में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। इसके अलावा कंपनी ने बोलेरो नियो के N10 लिमिटेड एडिशन वैरिएंट में कोई बदलाव नहीं किया है और इसके सभी वेरिएंट्स की कीमतों 15000 रुपये तक का इजाफा किया है।

Model Bolero
Engine 1.5L
Power 98.56bhp@3750rpm
Torque 260nm@1750-2250rpm
Mileage 17.29 kmpl
Seating Capacity 7

 

इतनी हो गई है Bolero और Bolero Neo की कीमत

बात करें इन कारों की कीमत की तो बोलेरो नियो की नई कीमत 9.63 लाख रुपये से लेकर 12.14 रुपये एक्स शोरूम बीच हो गई है। वहीं बोलेरो की नई एक्स शोरूम कीमत 9.78 लाख से 10.79 लाख रुपये के बीच हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: HYUNDAI की इस नई SUV को खरीदने के लिए चाहिए किस्मत, फीचर्स देख कहेंगे -वाह क्या कार है?

Exit mobile version