Mahindra Scorpio N Price Hike: देश की मशहूर वाहन निर्माता कंपनी Mahindra & Mahindra ने अपनी नए अवतार वाली एसयूवी कार Scorpio N की कीमत को बढ़ा दिया है। यह पहली बार नहीं है जब कंपनी ने इस गाड़ी की कीमत को बढ़ाया हो इससे पहले भी कंपनी ने Scorpio N की कीमत में इजाफा किया था। इस साल में Scorpio N की कीमत में यह दूसरी बढ़ोत्तरी है और इस एसयूवी की कीमत को 51299 रुपये तक बढ़ाया गया है। यह कार कंपनी ने पिछले साल जून में लॉन्च की थी और तब इस गाड़ी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये थी। बता दें कि इस कार की ऑटो मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड रहती है।
ये भी पढ़ें: Skoda Slavia और Kushaq स्पेशल Edition में हुई लॉन्च, खासियतें देख खुल जाएंगी आंखें
Scorpio N की नई कीमत
बात करें Scorpio N की कीमत की तो 51000 रुपये की बढ़ोत्तरी के बाद इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत अब 13.56 लाख रुपये हो गई है। यही कीमत इसके टॉप वेरिएंट Z8L डीजल AT 4WD 7-सीटर में जाने पर 24.51 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक हो जाती है। बता दें कि कंपनी ने Scorpio N पर इस साल जनवरी के महीने में इसके अलग-अलग ट्रिम के हिसाब से इसकी कीमत में 15000 से लेकर 1.01 लाख रुपये तक की बढ़ोत्तरी की थी। इस कार के कुछ वेरिएंट पर करीब 60 हफ्ते से अधिक समय का वेटिंग पीरियड चल रहा है।
Scorpio N का पावरट्रेन
Car | Scorpio N |
---|---|
Engine | 2.2Liter mHawk & 2.0 liter mStallion Turbo Charged Petrol |
Power | 132 PS & 175 PS |
Trorque | 300 Nm & 370 Nm |
Transmission | 6 Speed Manual & Automatic |
Features | Power Steering, Power Windows Front, Anti Lock Braking System, Air Conditioner, Passenger Airbag, Fog Lights – Front, Alloy Wheels, Multi-function Steering Wheel, Engine Start Stop Button |
Scorpio N मार्केट में दो इंजन ऑप्शन के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें पहला 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन बिक्री के लिए उपलब्ध है, तो वहीं दूसरा 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन आता है। इन दोनों इंजन का पावर आउटपुट 132 PS/300 Nm और 175 PS/370 Nm है। इसमें रियर-व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ 4WD वाला फीचर भी मिलता है। Scorpio N का मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस, हुंडई अल्काजार और टाटा सफारी जैसी एसयूवी से होता है। इन सभी में टाटा सफारी ही 2.0 L डीजल इंजन ऑप्शन में आती है।
ये भी पढ़ें: Bajaj Chetak और Simple One में से किसकी बैटरी है ज्यादा दमदार, देखें एक-एक पार्ट की कंपैरिजन