Home ऑटो Mahindra Scorpio N SUV लवर्स को तगड़ा झटका!फीचर्स कम कर बढ़ाई कीमत

Mahindra Scorpio N SUV लवर्स को तगड़ा झटका!फीचर्स कम कर बढ़ाई कीमत

0
Mahindra Scorpio-N
Mahindra Scorpio-N

Mahindra Scorpio-N: देश की बड़ी ऑटो कंपनी में शुमार Mahindra की गाड़ियों का अलग ही जलवा है। इसके पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक वाहनों को खूब पसंद किया जाता है। यही वजह है कि , ये लोगों के द्वारा खूब खरीदी भी जाती है। लेकिन अब इन्हीं ग्राहकों को बड़ा झटका लग गया है।

रिपोर्ट्स की मानें तो नेताओं और अभिनेता ओं के काफिले की शान Mahindra Scorpio-N कार के दाम बढ़ गए हैं। इसके साथ ही इसकी कीमत में इजाफा हो गया है। जिसकी वजह से लोगों को बड़ा झटका लग गया है।

Mahindra Scorpio N, Scorpio Classic और Thar के दाम बढ़ें

MahindraScorpio-N, Scorpio Classic और Thar के दामों में काफी बढ़ोतरी हुई है। खबरों की मानें तो कंपनी ने इन गाड़ियों पर 57000 तक की कीमत को बढ़ाया है। साल 2024 के इस नए अपडेट के बाद ग्राहकों को अब ज्यादा कीमत के साथ इन फीचर्स के बिना ही रहना पड़ेगा। Mahindra Scorpio-N के अलग-अलग वेरियंट के लिए अलग-अलग कीमत बढ़ी है।

Mahindra Scorpio-N की एक्स शोरुम कीमत13.59 लाख रुपये से 24.54 लाख तक है। ये कार अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से Tata Harrier, Safari और MG Hector जैसी शानदार गाड़ियों को टक्कर देती है।

Mahindra Scorpio N Features

फीचरMahindra Scorpio-N
इंजन1997cc – 2198cc का इंजन मिलता है।
टॉर्क370Nm – 380Nm की टॉर्क मिल रही है।
टॉर्क130 – 200 बीएचपी की पावर मिल रही है।
सीट6-7 सीटर कार
फ्यूल वेरियंटडीजल / पेट्रोल दोनों ही फ्यूल वेरियंट में आती है।

Mahindra Scorpio N में अब नहीं मिलेंगे ये फीचर्स

Mahindra Scorpio-N के Z6 वेरियंट की कीमत में 31000 तक की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही इस वेरियंट के 8-inch touchscreen infotainment unit, AdrenoX interface, wireless Android Auto/Apple CarPlay, voice-enabled Alexa 7-inch TFT multi-information display जैसे इंटीरियर खास फीचर्स को हटा दिया गया है। कंपनी के इस नए फैसले से ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version