Home ऑटो Mahindra Scorpio N: इन 5 कारणों से भौकाली लोगों की पहली पसंद...

Mahindra Scorpio N: इन 5 कारणों से भौकाली लोगों की पहली पसंद बनी ये SUV!

Mahindra Scorpio N SUV को खरीदने से पहले इसकी 5 खूबियों को जरुर जानें।

0
Mahindra Scorpio N
Mahindra Scorpio N

Mahindra Scorpio N: देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी में गिनी जाने वाली Mahindra की जब भी किसी प्रीमियम 7 सीटर कार की बात होती है तो लोगों के दिमाग में Mahindra Scorpio N का नाम जरुर आता है। इस कार को ग्राहकों के द्वारा काफी पसंद किया जाता है। अगर आप बड़े परिवार के लिए किसी 7 सीटर कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो Mahindra Scorpio N पर एक जरुर नजर डाल लें। ये गाड़ी अपने लुक और फीचर्स की वजह से नेताओं से लेकर अभिनेताओं के द्वारा काफी पसंद की जाती है। Mahindra Scorpio N की एक्स शोरुम कीमत 13.85 लाख से लेकर 24.54 लाख तक है। आज हम आपको इसकी 5 खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानकर आपका मन इस बड़ी SUV को खरीदने का कर सकता है।

Mahindra Scorpio N की सेफ्टी रेटिंग

Mahindra Scorpio N के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली हुई है। सेफ्टी के लिए अच्छी तो मानी जाती है लेकिन इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स नहीं मिलेंगे।

पावरफुल इंजन

1997 cc से लेकर 2198 cc का इंजन मिलता है। ये कार 130 – 200 bhp
की पावर और 370 Nm – 380 Nm की टॉर्क देती है। जिसकी वजह से इसकी काफी अच्छी परफॉर्मेंस देखने को मिलती है।

बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट

ये RWD / 4WD ड्राइव टाइप के साथ Diesel / Petrol फ्यूल वेरियंट मिलता है। ये SUV एक 7 सीटर कार है , जिसमें बड़े परिवार को आराम से घुमाया जा सकता है।

स्मार्ट फीचर्स से लैस

इस SUV को सबसे अलग 8-inch touchscreen infotainment system, dual zone climate control, cruise control, wireless phone charging , 360 degree camera , steering mounted control, sunroof , semi-digital instrument cluster जैसे फीचर्स बनाते हैं।

आकर्षक लुक और आरामदायक सीट

इसमें मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं। इसके साथ ही इसके एलईडी हेडलैंप, सी-शेप एलईडी डीआरएल और एलईडी फॉग लैंप फीचर्स लोगों को काफी आकर्षित करते हैं। इसकी कैप्टन सीच काफी आराम दायक हैं। इसके स्पोर्टी एलॉय व्हील इसे सबसे अलग बनाते हैं।

Mahindra Scorpio N कार के फीचर्स

फीचर Mahindra Scorpio N कार
इंजन 1997 cc और 2184 cc का इंजन मिलता है।
सेफ्टी रेटिंग5 Star (Global NCAP) की सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।
फ्यूल वेरियंटPetrol & Diesel दोनों फ्यूल वेरियंट में आती है।
ट्रांसमिशन6 Manual & Automatic ट्रांसमिशन मिलते हैं।
सीट7 सीटर कार है।
स्पीड 165 किमी/घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
माइलेज14.94 से 15.33 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।
बूट स्पेस460 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

इस कार में Dual-zone climate control, Built-in Alexa, Wireless charging, Power OVRMs, Auto headlamps, Auto wipers, 6-way driver power adjustable seat, Leather wrapped steering and gear lever, Power steering with tilt function, USB Charge C port, Leatherette interior Cruise control, 18-inch diamond cut alloy wheels, LED DRLs, Steering mounted controls, Sony 12-speakers with sub-woofer जैसे की स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version