Home ऑटो TATA की छोटी सी मासूम Nano की एक टक्कर नहीं झेल पाई...

TATA की छोटी सी मासूम Nano की एक टक्कर नहीं झेल पाई Mahindra की Thar, देखने वाले बोले- बच्ची निकली बाप!

0

Thar vs Nano: भारत में महिंद्रा थार (Mahindra Thar) काफी लोगों की पसंदीदा कार है। यह बड़ी एसयूवी कार काफी  मजबूत कारों में से गिना जाता है। इस कार को ऑफरोडिंग के लिए बनाया गया है तो इस कार की ड्यूरेबिलिटी तो ज्यादा होगी ही। लेकिन आपसे कोई कहे कि टाटा की सबसे छोटी कार नैनो ने महिंद्रा थार को पटकनी खिला दी तो आप यकिन नहीं करेंगे, मगर ऐसा हुआ है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल है। इस भिडंत में किसी के भी घायल होने की खबर सामने नहीं आई है। तो आइये जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

ये भी पढ़ें: दमदार बैटरी के साथ लॉन्च होगी Mini Cooper Electric Electric कार, लुक देखते ही आ जाएगा दिल

ये है पूरा मामला

छत्तीसगढ़े के दुर्ग जिले में पद्ममनापुर क्षेत्र के मिनी स्टेडियम के पास Tata Nano और Mahindra Thar SUV कार के बीच भंयकर टक्कर हो गई और इस भिडंत का सोशल मीडिया पर वीडियो जारी है। वीडियो में हुई यह टक्कर शुक्रवार दोपहर साढ़े 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है। वीडियो टक्कर के बाद देखा जा सकता है कि दोनों कारों के बीच हुई जोरदार टक्कर से महिंद्रा थार बीच सड़क पर ही पलटी हुई है और लाल रंग की टाटा नैनो सामने की तरफ रोड़ के किनारे खड़ी हुई है। इस टक्कर में टाटा नैनो का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है। इन दोनों कारों की टक्कर के बीच महिंद्रा थार के पलटने की बात पर किसी को भी यकिन नहीं हो रहा है।

ये कारण है महिंद्रा थार के पलटने का

टाटा नैनो और महिंद्रा थार के बीच हुई टक्कर का एक कारण गुरुत्वाकर्षण के उच्च केंद्र (high center gravity) भी है। थार में बॉडी रोल एक बड़ी समस्या है जिस कारण भिडंत वाली जगह पर गुरुत्वाकर्षण का उच्च केंद्र था जो टाटा नैनो और महिंद्रा थार के बीच हुई टक्कर में महिंद्रा थार के पलटने का कारण बना।

ये भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च किया Galaxy S23 Ultra का BMW M Edition, सिर्फ इतने ही यूजर्स खरीद पाएंगे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version