Saturday, October 19, 2024
HomeऑटोMahindra Thar Roxx vs Tata Harrier: इंटीरियर और सनरुफ में किस गाड़ी...

Mahindra Thar Roxx vs Tata Harrier: इंटीरियर और सनरुफ में किस गाड़ी ने मारी बाजी? खरीदने से पहले जानें अंतर

Date:

Related stories

Mahindra Thar Roxx vs Tata Harrier: महिन्द्रा की मोस्ट अवेटेड ऑफ रोडिंग कार Mahindra Thar Roxx Booking ने पहले ही दिन रिकॉर्ड बना लिया। एक घंटे के अंदर ही 1 लाख 70 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे बुक कर लिया था। इस 5 सीटर ऑफ रोडिंग SUV को 15 अगस्त को लॉन्च किया गया था। इसकी बुकिंग नवरात्रि के पहले दिन से खोल दी गई है। Mahindra Thar Roxx Price 12.99 लाख रुपये से लेकर 21 लाख के आस-पास है। जैसे ही ये गाड़ी आयी वैसे ही इसके फीचर्स को लेकर चर्चा होने लगी। ये ऑफर रोडिंग Jeep Wrangler, Maruti Jimny और Force Gurkha जैसी गाड़ियों के साथ-साथ टाटा की सबसे खास कार Tata Harrier को टक्कर देती है। Tata Harrier 18.23 लाख से लेकर 30.79 लाख तक की एक्स शोरुम में आती है। आज हम आपको इनके इंटीरियर और सनरुफ के अंतरों के बारे में बचाने जा रहे हैं।

Mahindra Thar Roxx का कैसा है इंटीरियर और सनरुफ?

थार में बड़ा पैनोरमिक सनरूफ मिलता है। इसके साथ ही इसमें आरामदायक वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स भी मिलती हैं। इसके साथ ही इसमें Leatherette Upholstery, 10.25-inch touchscreen infotainment system, wireless smartphone connectivity ,10.25-inch digital driver display, wireless phone charger, ventilated front seats, automatic climate control, 6 airbags, 360-degree camera और सेफ्टी के लिए ADAS features दिया गया है।

फीचरMahindra Thar Roxx
इंजन2 litre, 4 cylinder, M-Stallion turbo engine / 2.2 litre, 4 cylinder, Mhawk इंजन मिलता है।
माइलेज15.2 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।
टॉप स्पीड155 km/h की टॉप स्पीड मिलती है।
पावर/टॉर्क160bhp की पावर / 330nm टॉर्क और 150bhp की पावर और 330nm का टॉर्क देती दे सकती है।
फ्यूल वेरियंटDiesel / Petrol फ्यूल वेरियंट में उरलब्ध है।
सीट5 सीटर कार है।
इंटीरियर फीचर्स10.25-inch touchscreen infotainment system, Apple CarPlay, AC vents , Dual Tone upholstery, Ventilated front seats, Panoramic sunroof, Android Auto connectivity, Digital colour instrument cluster, Automatic climate control जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सेफ्टी फीचर्सADAS level 2 feature, Rear AC vents, Front rear armrest, 6 airbags, Grille, C shaped LED lights जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस है।

Tata Harrier सनरुफ और इंटीरियर

Tata Harrier में भी पैनोरमिक सनरूफ मिलता है। Multi mood lights, leatherette upholstery, 10.24-inch digital instrument cluster, 12.3-inch touchscreen infotainment, ventilated seats, wireless charger, automatic climate control, rear AC vents / USB charging port, 7 airbags ABS, electronic brakeforce distribution, traction control, tyre pressure monitoring system, electronic stability control, hill assist, hill descent controls, electronic parking brake, auto hold, anti-theft, speed alert and ISOFIX child seat mount जैसे तमाम सेफ्टी और इंटीरियर फीचर्स मिलते हैं।

फीचरTata Harrier
इंजन1956 cc का इंजन दिया गया है।
पावर167.62bhp@3750rpm की पावर और 350Nm@1750-2500rpm टॉर्क देती है।
माइलेज14.6 से लेकर 16.8 kmpl का माइलेज दे सकती है।
सीट5 सीटर कार है।
सेफ्टी रेटिंग5 Star (Bharat NCAP) सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।
ट्रांसमिशनManual & Automatic ट्रांसमिशन से लैस है।
फ्यूल वेरियंटDiesel फ्यूल वेरियंट में ही उपलब्ध है।
बूट स्पेस 445 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।

किस कार को खरीद सकते हैं?

Mahindra Thar Roxx और Tata Harrier के फीचर्स में ज्यादा अंतर तो नहीं है। इन दोनों में ही पैनोरमिक सनरूफ मिलता है। लेकिन कम कीमत पर Roxx ने इस कार को उतारकर टाटा को सीधी टक्कर दी है। सुरक्षा के लिए Tata Harrier है क्योंकि इसे 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories