Home ऑटो Mahindra Thar vs Force Gurkha: किस SUV में मिलती है मजबूत बॉडी,...

Mahindra Thar vs Force Gurkha: किस SUV में मिलती है मजबूत बॉडी, खरीदने से पहले एक बार जान लें रेटिंग

Mahindra Thar vs Force Gurkha: अगर आप एक नई बड़ी गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो आप एक बार महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा एसयूवी में अंतर को जान सकते हैं। जानें इनमें क्या खास मिलता है।

0

Mahindra Thar vs Force Gurkha: देश में इन दिनों एसयूवी गाड़ियों की काफी धूम है। अगर आप अपने लिए एक धाकड़ एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही लिखी गई है। इस आर्टिकल में दो धांसू एसयूवी महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा (Mahindra Thar vs Force Gurkha) की खूबियों के बीच अंतर करेंगे। इससे आपको नई एसयूवी घर लाने में काफी आसानी हो सकती है। जानें महिंद्रा और फोर्स में से किस कार की बॉडी अधिक मजबूत है। नीचे जानें पूरी डिटेल।

Mahindra Thar की खासियत

महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी की थार एक धाकड़ एसयूवी है। इस गाड़ी के दो वेरिएंट हैं, इसमें एएक्स और एलएक्स शामिल है। इस गाड़ी में काफी शानदार एक्सटीरियर और इंटीरियर मिलता है। इसमें नई आकर्षक ग्रिल, सर्कुलर हैडलाइट, एलईडी टेललाइट्स, 18 इंच के पांच स्पोक अलॉय व्हील्स, ड्यूल टोन बंपर मिलता है। इसमें 2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। गाड़ी में 2.2 लीटर का डीजल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया जाता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रासमिशन मिलता है। ये कार काफी मजबूत गुणवत्ता के साथ आती है। इस गाड़ी को 17 में से 12.52 अंकों के साथ ग्लोबल NCAP रेटिंग दी गई है। इस तरह से इस कार को 4 रेटिंग मिली है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.98 लाख रुपये है।

Force Gurkha की खूबियां

फोर्स गुरखा एक मशहूर कार है। फोर्स कंपनी की इस एसयूवी सिंगल वेरिएंट है। इस गाड़ी में शानदार एक्सटीरियर और इंटीरियर मिलता है। ये कार एलईडी हैडलैंप्स, फ्रंट फेंडर माउंटेड, ब्लैक फ्रंट और रियर बंपर, माउंटेड स्पेयर व्हील और 16 इंच के स्टील व्हील्स मिलते हैं। इस गाड़ी में 7 इंच की इंफोटेनमेंट सिस्टम, एबीएस के साथ ईबीडी दिया गया है। आप जानते ही होंगे कि गुरखा गाड़ी को भारतीय सेना भी इस्तेमाल करती है। इस कार में 2.6 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इस गाड़ी की एक्सशोरूम कीमत 15.10 लाख रुपये है।

फीचर्सMahindra TharForce Gurkha
इंजन2 लीटर2.6 लीटर
ताकत150bhp91bhp
टॉर्क320nm250nm
गियरबॉक्स6 स्पीड5 स्पीड

यहां पर सिर्फ जानकारी के लिए बताया गया है। किसी भी गाड़ी को खरीदने से पहले अपने बजट का ध्यान रखें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version