Monday, December 23, 2024
Homeऑटो2.0L पेट्रोल और 2.2L डीजल वाले दमदार इंजन के साथ लॉन्च होगी...

2.0L पेट्रोल और 2.2L डीजल वाले दमदार इंजन के साथ लॉन्च होगी Mahindra Thar! नए वेरिएंट में और क्या होगा खास

Date:

Related stories

Mahindra Scorpio N या ऑफ-रोडिंग Thar, जानें कीमत से लेकर फीचर के मामले में कौन है बेस्ट?

Mahindra Scorpio N vs Mahindra Thar: भारतीय ऑटो मार्केट की बहुराष्ट्रीय वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड को लेकर खूब सुर्खियां बनती हैं। दरअसल Mahindra समय की डिमांड को देखते हुए ऑफ-रोडिंग Thar व Scorpio N जैसे शानदार गाड़ियों को ऑटो बाजार में उतार चुकी है।

Mahindra Thar: महिंद्रा थार की चर्चा हर तरफ हो रही है। इसका किलर लुक और इसके दमदार फीचर्स लोगों को अपनी ओर लुभा रहे हैं। महिंद्रा थार के ऑफ रोड SUV सेगमेंट में दो एंट्री लेवेल वेरिएंट AX(O) और LX शामिल हैं। इनमें ग्राहकों को पेट्रोल और डीजल का ऑप्शन मिलता है। वहीं खबरों की मानें तो कंपनी अब इसके तीसरे वेरिएंट पर काम कर रही है और इसे जल्दी ही लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 4 Wheel Drive फीचर दिया जाएगा और इस वेरिएंट को AX(O) के नीचे लिस्ट किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसमें ग्राहकों को क्या मिलने वाला है?

मारुति जिम्नी के साथ होगा लॉन्च

इसमें 4 Wheel Drive फीचर दिया जाएगा और इस वेरिएंट को AX(O) के नीचे लिस्ट किया जा सकता है। इसका नाम AX AC हो सकता है।  कंपनी इसके फीचर्स में भी कुछ बदलाव कर सकती है। वर्तमान समय में AX (O) के साथ जो फीचर्स मिलते हैं। कंपनी उनमें से कुछ फीचर्स को हटा सकती है। कंपनी इसे मई 2023 में मारुति सुजुकी की अपकमिंग जिम्नी SUV के सामने उतार सकती है।

कैसा होगा इंजन?

वर्तमान समय वाली थार में तीन इंजन विकल्प दिए जा रहे हैं। बेस स्पेक में 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो 118hp की पॉवर देता है और 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इंजन 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन है। यह 152hp की पॉवर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका तीसरा इंजन 2.2 लीटर का डीजल इंजन है जो 130hp की पॉवर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है। उम्मीद लगाई जा रही है कि आगामी SUV महिंद्रा को बाद वाले दो इंजन यानी 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ उतार सकती है और यह MT 4×4 की आड़ में उपलब्ध कराया जा सकता है।

क्या होगी कीमत?

अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि इसकी कीमतों के बारे में पता नहीं चल सका है। वर्तमान समय में मौजूद थार के डीजल वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख से 16.49 लाख रुपए के बीच है तो वहीं इसके पेट्रोल ऑप्शन की कीमत 13.49 लाख रुपए से 15.82 लाख रुपए तक है।

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर आने वाला है एक और कमाल का फीचर, पलक झपकते ही गायब हो जाएगा Audio!

Latest stories