Home ऑटो innova Hycross के लिए क्या मुसीबत बनेगी Mahindra XUV 300 Turbosport कार?...

innova Hycross के लिए क्या मुसीबत बनेगी Mahindra XUV 300 Turbosport कार? फीचर्स कर देगें घायल

0

Mahindra XUV 300 Turbosport: कुछ समय पहले भारतीय कार बाजार में महिंद्रा ने अपनी एसयूवी सेगमेंट में फास्ट स्पोर्टी Mahindra XUV 300 Turbosport कार को लॉन्च किया था और इस कार को स्पोर्टी एसयूवी इसलिए कहा जा रहा है कि इसमें ट्यून्ड डायनामिक्स के साथ ज्यादा पॉवरफुल इंजन आता है। इस कारण से यह गाड़ी काफी लोगों के द्वारा पसंद की जाने लगी। तो आज हम इस Mahindra XUV 300 Turbosport कार के बारे में ही बात करने वाले हैं और आपको देंगे इसका एक क्विक रिव्यू।

ये भी पढ़ें: BULLET जैसी बाइक को टक्कर देने के लिए HONDA ला रही FORZA 350 स्कूटर, मिलेगा 350CC का पावरफुल इंजन

XUV300 Turbosport के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

XUV300 Turbosport एसयूवी कार में 3-सिलेंडर वाला 1.2 L टर्बो पेट्रोल इंजन आता है जो कि 130 PS की पावर के साथ 230 Nm का पीक टार्क जेनरेट करता है। इसमें एक ओवर बूस्ट फंक्शन का फीचर भी दिया गया है जो इसमें 250 Nm का टॉप टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। ड्राइविंग एक्सपीरियंस के मामले में यह कार तेज एसयूवी कार है। यह कार 12 से 13kmpl के बीच माइलेज देती है।

Engine 1.2L Turbo Petrol
Power 130bhp
Torque 230Nm
Transmission Manual
Gearbox 6 Speed
Fuel Type Petrol
Mileage 16.82 kmpl (ARAI) Highway
12 to 13kmpl City
Fuel Tank Capacity 42.0 Litres

 

XUV300 Turbosport का लुक और फीचर्स

इस कार में केबिन का लुक काफी स्पोर्टी दिया गया है लेकिन इसमें डैशबोर्ड पुराने जैसा लगता है। लेकिन इसके ऑवरऑल लुक की बात करें तो इसमें नई ब्रॉन्ज पेंट स्कीम दी गई है जो कि इसके फ्रंट में रेड एक्सेंट के साथ आती है। अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें सनरूफ, डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल,  ब्लूसेंस कनेक्ट, रियर कैमरा,  इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल एंड फोल्डेबल ग्लास जैसे कई फीचर्स आते हैं। लैदरेट सीटें के साथ इसमें कंपनी का नया लोगो भी दिया गया है।

XUV300 Turbosport की कीमत

एक्सयूवी 300 टर्बोस्पोर्ट एसयूवी कार के W8 (O) टर्बो पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट के डुअल-टोन कलर ऑप्शन की कीमत 12.9 लाख रुपये है। वहीं इसके ICE इंजन वाले वेरिएंट की कीमत 15 लाख रुपये से कम है और इस कीमत पर यह सबसे तेज एसयूवी कारों में से एक है। इसको लेकर कंपनी का दावा हा कि यह SUV मात्र 5 सेकंड में 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: देश की पहली स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक बाइक ULTRAVIOLETTE F77 की डिलीवरी हुई शुरू, लुक देखते ही हो जाओगे घायल

Exit mobile version