Home ऑटो सबसे सेफ कही जानें वाली Mahindra XUV300 कार के बढ़े भाव, खरीदने वालों...

सबसे सेफ कही जानें वाली Mahindra XUV300 कार के बढ़े भाव, खरीदने वालों के सपने हुए चकनाचूर

0
Mahindra XUV300
Mahindra XUV300

Mahindra XUV300 : देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी में शुमार Mahindra का जादू ग्राहकों के सिर पर जमकर चढ़कर बोलता है। यही कारण है कि, वह महिन्द्रा की गाड़ियों को खूब खरीदते हैं। अगर आप भी महिन्द्रा की किसी गाड़ी को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बता दें, Mahindra XUV300  के दाम कंपनी की तरफ से बढ़ा दिए गए हैं। अब ग्राहकों को इस कार को खरीदने के लिए 67000 तक रुपए ज्यादा देने पड़ सकते हैं। ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरियंट में मौजूद है। इसके पेट्रोल वेरिएंट पर 23,501 रुपए की बढ़ोतरी की गई है वहीं, डीजल वेरियंट पर 60 हजार रुपए बढ़ाए गए हैं। इसके साथ ही टर्बो स्पोर्ट वेरिएंट पर 22400 रुपए बढ़े हैं।

Mahindra XUV300 कार के बढ़े दाम

Mahindra XUV300  की कीमत 7 लाख 99 हजार रुपए से शुरु होती है।ये इनकी एक्स शोरुम कीमत है। इसके साथ ही इसका टॉप मॉडल 14 लाख 59 हजार रुए तक जाता है। ये एक 5 सीटर कार है। जो कि ग्राहकों के बीच काफी लोग प्रए भी है।आपको बता दें, Mahindra XUV300 कार की फेसलिफ्ट बहुत जल्द आने वाली है। लेकिन इससे पहले ही इस कार के दाम कंपनी की तरफ से बढ़ा दिए गए हैं।

Mahindra XUV300 सेफ्टी में है बेस्ट

इस कार की खासियत की अगर बात करें तो इसे  5-star GNCAP safety में rating मिली है। सेफ्टी के हिसाब से ये कार सबसे सुरक्षित है। इसमें सुरक्षा के लिए four disc brakes, front parking sensors, six airbags, ESP with hill start assist, ABS, passenger airbag deactivation switch, ISOFIX seats and corner braking control जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं जो कि, इस कार को मजबूत और सुरक्षित बनाते हैं।इस शानदार कार का मुकाबला Tata Nexon, Kia Sonet, Hyundai Venue, and Maruti Suzuki Brezza जैसी जबरदस्त गाड़ियों से है।

Mahindra XUV300  के फीचर्स

फीचरMahindra XUV300 
पावर110hp power
टार्क200Nm of peak torque
गियर बॉक्सmanual and automatic gearboxes
टायरalloy wheels
अन्यLED DRLs, LED tail lamps, 16-inch diamond-cut, electric sunroof, rain-sensing wipers, 7-inch touchscreen infotainment with Android Auto and Apple CarPlay, dual-zone automatic climate control, rear parking camera, steering mounted controls, leather-wrapped steering and gear lever

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version