Sunday, December 22, 2024
Homeऑटोसस्ते में महंगा मजा! 4 लाख से कम कीमत में आने वाली...

सस्ते में महंगा मजा! 4 लाख से कम कीमत में आने वाली Maruti Alto K10 की ये खासियत जरुर जानें

Date:

Related stories

Maruti की ये 4 लाख से कम कीमत में आने वाली कार मचा रही है बवाल, इन फीचर्स में करती है सबकी हवा खराब

Maruti Alto K10: ये सस्ती गाड़ी हर तरफ बवाल मचाने का काम कर रही है। इसमें कीमत के हिसाब एकदम धांसू फीचर्स दिए गए हैं।

Maruti Alto K10 और Datsun Redi Go में से किस कार में है ज्यादा दम, खरीदने से पहले यहां देखें कंपैरिजन

आज हम दो हैचबैक Maruti Alto K10 और Datsun Redi Go कार के बीच कंपैरिजन करने वाले हैं और ये दोनों कारें 4 लाख रुपये से कम कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

Maruti Alto K10 : देश में किफायती कीमत में सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली कंपनी Maruti Suzuki है. इसकी सबसे सस्ती और किफायती कार की बात होती है तो हैचबैक Maruti Alto K10 की चर्चा ना हो ऐसा हो नहीं सकता है. ये कार 3 लाख 99 हजार की एक्स शोरुम कीमत में उपलब्ध है. आपको जानकर हैरानी होगी कि, ये देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। बजट फ्रेंडली होने की वजह से ये हर कार खरीदने वाले के सपने को साकार करती है. कंपनी ने अभी हालहि में इसका नया मॉडल पेश किया है. जिसके बाद इसका आकर्षित लुक काफी चर्चाओं में बना हुआ है.

Maruti Alto K10 कार की खासियत

इसमें एंड्रॉइड और एपल स्मार्टफोन कनेक्टिविटी , फ्रंट पावर विंडो स्विच जैसी खूबियां जोड़ी गई हैं. ये कार Earth Gold, Sizzling Red, Speedy Blue, Solid White, Silky White और Granite Gray colors जैसे 6 कलर वेरियंट में उपलब्ध है. इसमें सेफ्टी के लिए dual airbags,Electronic brake distribution facility with ABS features और reverse parking sensors जैसे सेफ्टी फीचर्स मिल रहे हैं. इसके इंटीरियर में SmartPlay touchscreen infotainment system जैसी खूबियां मिल रही हैं

Maruti Alto K10 के फीचर्स

फीचरMaruti Alto K10
माइलेज24.39 to 33.85 kmpl माइलेज मिलता है.
इंजन998 cc इंजन मिलता है.
सेफ्टी रेटिंग2 Star (Global NCAP) सेफ्टी रेटिंग
फ्यूल वेरियंटPetrol & CNG फ्यूल वेरियंट मिलता है.
ट्रांसमिशनManual & Automatic ट्रांसमिशन मिलता है.
सीट5 Seater सीट मिलती है.
एयरबैग्स2 airbags मिलते हैं.

Maruti Alto K10 किफायती कीमत में इसमें काफी अच्छे फीचर्स मिल जाते हैं. अगर आपका बजट कम है तो आप इसे खरीद सकते हैं.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories