Home ऑटो Maruti की ये 4 लाख से कम कीमत में आने वाली कार...

Maruti की ये 4 लाख से कम कीमत में आने वाली कार मचा रही है बवाल, इन फीचर्स में करती है सबकी हवा खराब

Maruti Alto K10: इस गाड़ी को सबसे सस्ती कीमत में खरीदा जा सकता है। इस हैचबैक में कीमत के हिसाब से बढ़िया फीचर्स मिलते हैं और अच्छी बात है कि इसे आप मासिक किस्तों पर भी खरीद सकते हैं।

0
Maruti Alto K10

Maruti Alto K10: सस्ती कार खरीदना आज भी एक मुश्किल टास्क होता है कहने को तो मार्केट में अनेकों ऐसी गाड़ियां मौजूद हैं जो कम कीमत में पेश की जाती है हालांकि कुछ ऐसी गाड़ियां हैं जो कम कीमत में हमेशा ही लोगों की जुबान पर छाई रहती हैं। हम यहां Maruti Alto K10 के बारे में बात कर रहे हैं। इस गाड़ी को भारतीय मार्केट की सबसे सस्ती हैचबैक कारों की लिस्ट में भी शामिल किया जाता है।

Maruti Alto K10 की कीमत है बहुत कम

मारुति सुजुकी की तरफ से ऑफर की जाने वाली इस गाड़ी को 3.99 लाख (एक्स शोरूम) की कीमत पर पेश किया जाता है, इसकी कीमत टॉप वेरिएंट के लिए 5.96 लाख रुपये तक जाती है। सेफ्टी के पैमाने पर इस गाड़ी को 2 स्टार NCAP ग्लोबल रेटिंग प्रमाणित की गई है। बता दें इस हैचबैक को LXI, STD (o), VXI, VXI (CNG), VXI+, VXI (AMT) और VXI+ AMT वेरिएंट में पेश किया जाता है। इसमें लगेज रखने के लिए 214 लीटर का बूट स्पेस सुनिश्चित किया गया है।

Maruti Alto K10 के फीचर्स हैं झक्कास

इस गाड़ी में 27 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक प्रदान किया गया है। इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, हाई माउंटेड स्टॉप लैंप की सुविधा दी गई है। इस गाड़ी में ऑटो शिफ्ट गियर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है और साथ ही ABS (Anti-lock Braking System) के साथ EBD (Electronic Brake Distribution) आप छोटी फैमिली के सफर के लिए खरीद सकते हैं।

फीचर्सMaruti Alto K10
इंजन K10C 998 cc
ट्रांसमिशन 5MT
ब्रेकिंग सिस्टमफ्रंट-डिस्क, रियर में ड्रम
अधिकतम शक्ति49 kW @ 5500 rpm
अधिकतम टॉर्क89 Nm @ 3500 rpm
बूट स्पेस214 लीटर
डायमेंशन लंबाई 3530एमएम, चौड़ाई 1490एमएम, ऊंचाई 1520एमएम

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM  और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version