Maruti Alto K10 Xtra Edition: देश में मारूति की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार Alto का कंपनी ने अब Maruti Alto K10 Xtra Edition पेश कर दिया है। इसमें कंपनी ने 1.0 लीटर K-Series पेट्रोल इंजन दिया है। इसके साथ ही इस कार के लुक और डिजाइन में भी बदलाव किया गया है, जो इसके मौजूदा मॉडले से दिखने में अलग होगा। इस नई कार में ओआरवीएम और रूफ माउंटेड स्पॉइलर पर और बॉडी पर ऑरेंज हाइलाइट्स कलर के साथ ब्लैक-आउट दी गई है। तो देखते हैं इस कार में क्या कुछ है खास।
ये भी पढ़ें: ACTIVA H-SMART और JUPITER ZX SMARTXONNECT में कौन सा स्कूटर है बेस्ट, देखिए दोनों का कंपैरिजन
Alto K10 Xtra Edition के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन
Engine | 1.0Liter K Series |
Power | 67hp |
Torque | 89Nm |
Expected Price | 3.99 Lakh |
Transmission | 5 Speed Manual |
Alto K10 Xtra Edition के अन्य फीचर्स
बात करें इस कार के इंटिरियर की तो इसमें एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, मिनिमलिस्ट डैशबोर्ड डिज़ाइन के साथ में 7.0 इंच का स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा डुअल-टोन फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर विंडो, ड्यूल एयरबैग और मैनुअल एसी जैसे फीचर्स भी इसमें देखने को मिलेगा।
Alto K10 Xtra Edition की इतनी हो सकती है कीमत
इस नई कार ऑल्टो के 10 एक्स्ट्रा एडिशन की कीमत को लेकर मारुति सुजुकी ने किसी प्रकार की कोई घोषणा नहीं की है। उम्मीद है कि इस कार के रेगुलर मॉडल 3.99 लाख रुपये की शुरूआती कीमत से बिक्री को लिए मार्केट में उपलब्ध होगा और जल्दी ही इस कार की लॉन्चिंग भी की जा सकती है। यह कार मौजूदा ऑल्टो से थोड़ी मंहगी हो सकती है। यह कार हुंडई की ग्रैंड आई 10 NIOS को टक्कर देगी।
ये भी पढ़ें: नींद से लेकर धड़कनों तक का ध्यान रखने वाली ONEPLUS NORD SMART WATCH को सस्ते में खरीदनें का मौका, यहां से उठाएं लाभ
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।