Maruti Grand Vitara: मारुति की गाड़ियों का दबदबा हमेशा से ही रहा है चाहे कंपनी का हैचबैक सेगमेंट हो या फिर एसयूवी सेगमेंट। हर मामले में कंपनी ने लोगों का दिल और भरोसा दोनों ही जीतने का काम किया है। अब हाल ही कंपनी की तरफ से सेल के आंकडे पेश किए हैं। जो साफ दर्शाते हैं कि कंपनी की गाड़ियों पर ग्राहकों का भरोसा कम नहीं हुआ है। दरअसल, हाल ही में पिछले साल सितबंर महीने में पेश की गई Maruti Suzuki Grand Vitara की एक साल के आंकडे साझा किये गए हैं। जिनके बारे में हम यहां बात कर रहे हैं।
मिड एसयूवी सेगमेंट में ग्रैंड विटारा का जलवा
मारुति की तरफ से आने वाली इस गाड़ी ने एक साल के भीतर लोगों को खूब दीवाना बनाया है। यही वजह है कि वाहन निर्माता के द्वारा एक साल के अंदर ही इस मिड साइज एसयूवी की एक लाख से अधिक युनिट्स सेल करने का काम किया गया है। पिछले 12 महीने में कंपनी की तरफ से हर माह औसतन करीब 8300 युनिट्स की सेल की गई है। जो कि इसके प्रतिद्वंदी के के तौर पर देखी जाने वाली Toyota Hyryder से काफी ज्यादा है। जिसकी हर महीने औसतन 3200 युनिट्स ही सेल हुई हैं।
शशांक श्रीवास्तव ने उपलब्धी पर कही ये बात
इस आंकडे तक पहुंचने के लिए मारुति सुजुकी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और मार्केटिंग सेल्स के हेड शंशाक श्रीवास्तव (Shashank Srivastava) ने कहा कि सेल के ये आंकडे ग्राहकों के बीच मारुति के भरोसे को दिखाते हैं। पिछले चार दशकों में मारुति सुजुकी ने ऑटोमोटिव मार्केट में शीर्ष स्थान पर रही है। कंपनी ग्राहकों के भरोसे को लगातार जीत रही है और मानकों पर खरा उतर रही है।
Maruti Grand Vitara की कीमत
मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) को कई वेरिएंट में ऑफर किया जाता है। इसके बेस (Sigma MT) वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 10.70 लाख रुपये से शुरु होती है जो कि टॉप वेरिएंट (Alpha + Hybrid) के लिए 19.83 लाख रुपये तक चले जाती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।